फर्रुखाबाद में शुक्रवार को घने कोहरे के कारण दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए। इन दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक घटना में ट्रक और पिकअप की टक्कर हुई, जबकि दूसरी में पिकअप और ई-रिक्शा आपस में भिड़ गए। पहली घटना फर्रुखाबाद-बदायूं स्टेट हाईवे पर राजपुर कस्बे के पास हुई। यहां पंजाब राज्य के एक ट्रक ने सामने से आ रही एक पिकअप को टक्कर मार दी। पिकअप चालक शाहजहांपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गुलाल नागरा गांव निवासी 22 वर्षीय हरिओम गंभीर रूप से घायल हो गए। हरिओम कई वर्षों से दूध डेयरी से जुड़ी पिकअप चला रहे थे और शुक्रवार सुबह अमृतपुर क्षेत्र के गांवों से दूध इकट्ठा कर रहे थे।टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और हरिओम उसमें फंस गए। हादसे के बाद ट्रक चालक और हेल्पर ट्रक को सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल हरिओम को पिकअप से बाहर निकाला। तब तक स्टेट हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग चुकी थी, जिससे कई रोडवेज बसें, डंपर, ट्रक और कारें फंस गईं। पुलिस ने घायल हरिओम को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भिजवाया। इसके बाद मौके से भीड़ कम हुई और यातायात को सामान्य किया जा सका। थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या ने बताया कि घायल पिकअप चालक को अस्पताल भिजवाया गया है। ट्रक चालक अपने वाहन को छोड़कर भाग गया था। मामले में अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। दूसरी घटना मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अरे पहाड़पुर में सब्जी मंडी के पास हुई। जहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। बताया गया कौर के चलते सामने से आ रहा ई रिक्शा को बचाने के चक्कर में मंडी में से निकले ई रिक्शा में टक्कर लग गई इससे ई रिक्शा सवार चालक। श्यामवीर पुत्र अवधेश निवासी गाडरीयन घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वहां से उसे लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। मामले की जानकारी पर बीबीगंज चौकी इंचार्ज नितिन कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और जानकारी की।
https://ift.tt/LozWUK5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply