लखीमपुर खीरी के अजान-घरथनिया मार्ग पर गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। यह घटना अजान कस्बे के पास हुई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर हंगामा किया और एक अन्य डंपर में तोड़फोड़ की। मृतकों की पहचान इमलिया गांव निवासी सुमित कुमार (19) पुत्र रमेश कुमार और उनके चचेरे भाई गोविंद (21) पुत्र राजेंद्र के रूप में हुई है। दोनों गुरुवार शाम अजान कस्बे के बाजार से अपना काम निपटाकर घर लौट रहे थे। अजान कस्बे के निकट तालाब के पास पीछे से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अपनी गाड़ी से गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। गोविंद की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ओयल ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल ले जाते समय उन्होंने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। सुमित की मौत की खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण उग्र हो गए। उन्होंने रास्ते से गुजर रहे एक अन्य डंपर को रोककर उसमें तोड़फोड़ शुरू कर दी। सूचना पर हैदराबाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार मलिक मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त डंपर को चौकी में खड़ा कराकर यातायात बहाल कराया। दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। मृतक गोविंद अपने दो भाइयों में छोटा था,जिसकी शादी तय थी जो अगले वर्ष अप्रैल में होनी थी, वहीं दूसरा युवक सुमित अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर का यह भी अविवाहित था। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।असमय दो युवकों की मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
https://ift.tt/2tjAZup
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply