सपा प्रमुख अखिलेश यादव ऑस्ट्रेलियाई भेड़ों के बालों से तैयार मेरिनो वूल से बना कोट पहनेंगे। मेरठ में कोट की सिलाई शुरू हो चुकी है। जोधपुरी स्टाइल का खास कोट तैयार किया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक और विद्यार्थी खादी भंडार के मालिक वैभव शर्मा इसे तैयार करा रहे हैं। 16 दिसंबर को सम्राट मलिक अखिलेश यादव से मिलने दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर का कोट पहना था। बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कोट की तारीफ की। कहा- कोट बहुत प्यारा है। उन्होंने अपने लिए भी ऐसे ही कोट की डिमांड की। इसके बाद 21 दिसंबर को सम्राट मलिक और वैभव शर्मा अपने टेलर के साथ लखनऊ पहुंचे। वहां अखिलेश का नाप लिया। वैभव अपने साथ कई तरह के कपड़े लेकर गए थे। उन्होंने पसंद करने के लिए कहा, लेकिन अखिलेश ने कपड़ा चुनने की जिम्मेदारी वैभव को ही सौंपी। इसके बाद विद्यार्थी खादी भंडार के मालिक वैभव शर्मा और जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक ने कोट का कपड़ा चुना। वैभव शर्मा ने दैनिक भास्कर से कोट की खासियत बताई। चलिए पढ़ते हैं… सवाल– कोट की ऊन की खासियत क्या है? जवाब: कोट दुनिया की सबसे बेहतरीन क्वालिटी की ऊन मेरिनो भेड़ के बालों से तैयार हो रही है। इसे मेरिनो वूल कहा जाता है। टेक्सटाइल वर्ल्ड में मेरिनो वूल को बेस्ट और 100% प्राकृतिक ऊन माना जाता है। मेरिनो वूल के रेशे बेहद मुलायम होते हैं और वजन में हल्के होते हैं। इसकी चमक कभी फीकी नहीं पड़ती। यह शरीर को गर्म रखती है। आमतौर पर ऊनी कपड़े पहनने से गर्दन या कंधों में दर्द की समस्या होती है, लेकिन मेरिनो ऊन के कपड़े हल्के होते हैं, इसलिए शरीर पर वजन महसूस नहीं होता। दूसरे ऊन की तुलना में यह ऊन ज्यादा गर्मी देता है। सवाल– मेरिनो वूल के कपड़े अन्य कपड़ों से अलग कैसे? जवाब: मेरिनो वूल से बने कपड़ों में पसीने की बदबू या बैक्टीरियल स्मेल की समस्या नहीं होती। फंगस और इंफेक्शन की परेशानी भी नहीं होती। मेरिनो ऊन एलर्जी बढ़ने नहीं देता। इसकी स्वाभाविक अवशोषक प्रकृति धूल, धूल के कण और अन्य एलर्जी पैदा करने वाले तत्वों को सोख लेती है। ऊन वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों (VOCs) को नियंत्रित करने में भी मदद कर सकता है। VOCs पेंट, एरोसोल और क्लीनर जैसे घरेलू उत्पादों में पाए जाते हैं। मेरिनो ऊन इन यौगिकों को शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है, जिससे रात में बेहतर नींद आती है। सवाल– मेरिनो वूल कैसे बनती है? जवाब: मेरिनो वूल ऑस्ट्रेलियाई भेड़ के बालों से तैयार होती है। साल में एक बार इनके बाल मैनुअली कतरकर उतारे जाते हैं। बालों की सफाई और कांबिंग प्रक्रिया के बाद उन्हें कातकर सूत बनाया जाता है, जिसे बाद में ऊन में बदला जाता है। सवाल– मेरिनो वूल की कितनी क्वालिटी होती है? जवाब: मेरिनो ऊन तीन क्वालिटी में आती है। अब पढ़िए कौन हैं सम्राट मलिक ? 2014 में छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव जीता था साल-2020 में सम्राट मलिक ने 25 साल की उम्र में सपा से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता था। वह वार्ड नंबर- 14 के जिला पंचायत सदस्य हैं। सम्राट 2014 में डीएन डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे थे। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, सम्राट की जन्मतिथि 10 जुलाई, 1996 है। ऐसे में सम्राट जिले में सबसे कम उम्र में चुनाव जीतने वाले जिला पंचायत सदस्य बन गए थे। सम्राट पर 14 आपराधिक मामले दर्ज सम्राट मलिक की सपा के विरोधी पार्टी के कार्यक्रमों में कभी काले झंडे दिखाने, तो कभी बखेड़ा करने के मामले में पुलिस लगातार गिरफ्तारी करती रही है। कभी घर में नजरबंद किया, तो कभी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से एक दिन पहले ही हिरासत में लेकर 24-24 घंटे थाने में रखा। उन पर 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। 15 से ज्यादा बार गिरफ्तारी हो चुकी है। ————————– ये खबर भी पढ़ें अखिलेश यादव ब्लैक वूलन ट्वीड कपड़े से बना कोट पहनेंगे:मेरठ में कारोबारी ने पसंद किया; सपा प्रमुख को पसंद आया था जोधपुरी कोट सपा अध्यक्ष अखिलेश जल्द वूलन ट्वीड कपड़े से बना कोट पहने नजर आएंगे। मेरठ में विद्यार्थी खादी भंडार के मालिक वैभव शर्मा और जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक ने खुद कोट का कपड़ा पसंद किया है। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/GdkxL5v
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply