दिल्ली से जालौन आ रहे एक यात्री को स्लीपर बस में जहरखुरानी का शिकार बनाया गया। अज्ञात बदमाशों ने यात्रा के दौरान उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और उसका पर्स लूटकर फरार हो गए। गंभीर हालत में मिले यात्री को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसे उच्च चिकित्सीय संस्थान रेफर कर दिया गया। यह घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, जालौन के गुरावती गांव निवासी आकाश दिल्ली के परी चौक से जालौन के लिए स्लीपर बस में यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने आकाश से बातचीत शुरू की और उसे खाने-पीने का सामान दिया। आशंका है कि इसी दौरान उसे नशीला पदार्थ मिला दिया गया, जिससे कुछ ही देर में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया। आरोपियों ने इसी का फायदा उठाकर आकाश का पर्स, जिसमें नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे, लूट लिया। इसके बाद बदमाशों ने उसे जालौन में बस से उतार दिया और मौके से फरार हो गए। सुबह के समय जब स्थानीय लोग टहलने निकले, तो उन्होंने सड़क किनारे एक युवक को अचेत अवस्था में पड़ा देखा। इसकी सूचना एंबुलेंस को दी गई। एंबुलेंस मौके पर पहुंची और युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल उपचार शुरू किया। प्राथमिक इलाज के बाद भी हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उसे उच्च संस्थान रेफर कर दिया। इस मामले में जालौन के क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि उनके पास अभी तक इसकी जानकारी नहीं आई है, फिर भी मामले की जांच की जा रही है। जहरखुरानी की इस घटना से यात्रियों में चिंता का माहौल है। लोगों ने बस यात्राओं के दौरान सतर्कता बरतने की अपील की है।
https://ift.tt/lRYAXbN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply