सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम नाबालिग स्टूडेंट्स ने किराए पर लाए कार (थार) से पांच वाहनों में टक्कर मार दी। उनकी चपेट में आए तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने स्टूडेंट्स को अभिरक्षा में लेकर घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया है। स्टूडेंट्स के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के कोंडली निवासी एक स्टूडेंट्स बुधवार दोपहर से लापता था। उसके पिता घरों में इंटीरियर का काम करते हैं। बुधवार से परिजन उसे खोज रहे थे। युवती से मिलने के लिए थार किराए पर ली
गुरुवार दोपहर उसने किराए पर यूपी नंबर की एक थार गाड़ी तीन से चार हजार रुपए में किराए पर ली। उसने एक दोस्त से संपर्क किया।दोस्त को थार में बैठाकर वह नोएडा के सेक्टर-22 में आ गया। यहां एक युवती से मिलने पहुंच गया। दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे। इस दौरान परिजनों ने उसे देख लिया। परिजन को देखते ही भगाई थार
शाम के समय ईएसआईसी अस्पताल के निकट जब वह युवती से मिल रहे थे,तो स्टूडेंट्स को उसके परिजन दिखाई दिए। यह देख वह घबरा गया और दोस्त को थार में बैठाकर भागने लगा। गाड़ी को पीछे करते समय दो गाड़ियों में टक्कर मार दी। इसके बाद एडोब चौराहे के निकट एक ई-स्कूटी में टक्कर मारते हुए अंडरपास की ओर जाने लगे। अंडरपास के पार मारी टक्कर
अंडरपास पार करते ही बुलेट बाइक और एक अन्य बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी और बाइक सवार लोग घायल हो गए। इनमें से दो लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें एक फरीदाबाद निवासी राणा सिंह और दूसरा फेज-दो क्षेत्र का रहने वाला है। तीसरा युवक प्राथमिक उपचार के बाद घर चला गया। अंडरपास के पार करने के बाद लोगों ने कार को रोक लिया और पुलिस को बुला लिया।
https://ift.tt/u6aDEnI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply