बिजनौर में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) की टीम ने एक थोक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा है। इस कार्रवाई में करीब सवा छह लाख नारकोटिक्स टैबलेट, कैप्सूल और इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। नशे के बाजार में इनकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह कार्रवाई लगभग 24 घंटे तक चली। सीबीएन, बरेली के एसपी मनोज कुमार नरवाल के नेतृत्व में टीम ने बुधवार शाम सिविल लाइन्स स्थित शिप्रा होटल में सुधाकर रस्तोगी के ‘मेडिसिन प्वाइंट’ नामक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। संचालक की अनुपस्थिति में टीम ने कानूनी प्रक्रिया के तहत वीडियोग्राफी कराई और ताले तुड़वाकर जांच शुरू की। छापेमारी की यह कार्रवाई गुरुवार को भी दिन भर जारी रही। कार्रवाई पूरी होने तक मीडियाकर्मियों को कोई जानकारी नहीं दी गई। दोपहर बाद बरामद दवाओं को अलग-अलग कार्टन में भरकर एक टाटा मैजिक वाहन में लादा गया। इसके बाद टीम ने इन दवाओं को लेकर पहले कोर्ट में आवश्यक कार्यवाही की और फिर वाहन को थाने में खड़ा कर दिया। एसपी मनोज कुमार नरवाल ने बताया कि यहां से ट्रेमाडोल, अल्प्राजोलाम, पेंटाजोसिन और कोडीन जैसी करीब सवा छह लाख नारकोटिक्स दवाएं जब्त की गई हैं। इनमें अधिकांश कैप्सूल, टेबलेट और इंजेक्शन शामिल हैं। ये दवाएं नशे के बाजार में खपाने के लिए मंगाई गई थीं। संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी जल्द गिरफ्तारी होगी। जब्त की गई नारकोटिक्स दवाएं फिलहाल थाना कोतवाली शहर में रखी गई हैं। शुक्रवार को इनकी सैंपलिंग की जाएगी, जिसके बाद टीम इन दवाओं को बरेली ले जाएगी।
https://ift.tt/BOFtuar
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply