उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के भद्द्ल पुरवा गांव में खेत में पानी लगाते समय एक किसान की सांप के काटने से मौत हो गई। परिजनों ने उसे तत्काल लोहचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल उन्नाव रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, भद्द्ल पुरवा निवासी राजू प्रतिदिन की तरह अपने खेत में पानी लगा रहा था। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे एक सांप ने उसे काट लिया। सांप के काटने के बाद राजू को चक्कर आने लगे और वह खेत में ही गिर गया। आसपास मौजूद लोगों और परिजनों को घटना की सूचना मिलने पर वे तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे सीएचसी ले गए। सीएचसी में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया और बताया कि सांप का जहर शरीर में फैल चुका था, जिससे मरीज की हालत गंभीर थी। बेहतर इलाज के लिए उसे तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया। परिजन राजू को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। किसान की मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजनों में दुख का माहौल छा गया। मृतक राजू अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसके दो छोटे बच्चे हैं। इस घटना से गांव में भी शोक की लहर है और लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। घटना की सूचना पर पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए उन्नाव मॉर्च्युरी भेज दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों की औपचारिक पुष्टि हो पाएगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। उनका कहना है कि किसान की मृत्यु सांप के काटने से हुई है और परिवार पूरी तरह से खेती पर निर्भर था।
https://ift.tt/ZOGCirY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply