बलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार देर रात 48 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात राघोपुर चट्टी से करीब एक किलोमीटर आगे रसड़ा–नगरा मार्ग पर स्थित शराब की दुकान के पास हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बेलसड़ी गांव निवासी संतोष सिंह उर्फ बागी (पुत्र राम अवध सिंह) के रूप में हुई है। संतोष राघोपुर चट्टी के पास शराब की दुकान के नजदीक चखना की दुकान चलाता था। गुरुवार रात वह दुकान बंद कर घर लौट रहा था, तभी बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सिर और पेट में लगी गोली, मौके पर मौत प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने अचानक हमला किया। संतोष के सिर और पेट में गोली लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। एएसपी उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि 25 दिसंबर की रात करीब 9:45 बजे हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में आशंका है कि हत्या किसी जानने-पहचान वाले व्यक्ति ने की है। परिजनों की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा पुलिस के अनुसार, परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना रसड़ा में मुकदमा दर्ज किया गया। घटनास्थल पर एफएसएल टीम ने जांच की है। हत्या के कारणों की गहन जांच की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमें लगाई थीं। सुबह पुलिस मुठभेड़, 5 आरोपी दबोचे गए हत्या के कुछ घंटों बाद शुक्रवार सुबह रसड़ा थाना और स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह मुठभेड़ सुबह करीब 4:50 बजे मुंडेरा रोड कटुहरा के पास हुई। पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में 2 घायल पुलिस चेकिंग और गश्त कर रही थी, तभी संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया। आरोप है कि बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में मंजीत सिंह उर्फ ओम सिंह और संदीप सिंह उर्फ गोलु सिंह के बाएं पैर में गोली लगी। तीन अन्य आरोपी दौड़ाकर पकड़े गए मुठभेड़ के दौरान अतुल सिंह उर्फ बब्बू सिंह, प्रवीण सिंह उर्फ गोलु और प्रभात सिंह उर्फ बंटी को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। सभी आरोपी गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। सीओ रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने 25 दिसंबर की रात राघोपुर चट्टी पर संतोष सिंह उर्फ बागी की गोली मारकर हत्या करने की बात कबूल की है। अस्पताल में इलाज, हथियार और बाइक बरामद घायल बदमाशों मंजीत सिंह और संदीप सिंह का उपचार सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। पकड़े गए आरोपियों की तलाशी में एक पिस्टल, एक कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, चार खोखा कारतूस के साथ एक अपाची और एक स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या की साजिश, आपसी रंजिश और अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। ASP बोले- जान-पहचान के व्यक्ति पर शक एएसपी उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि 25 दिसंबर की रात करीब 9:45 बजे राघोपुर चट्टी पर गोली मारकर हत्या की सूचना मिली थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक को गोली मारने वाला कोई जानने-पहचान वाला व्यक्ति हो सकता है। परिजनों की तहरीर पर दर्ज होगा केस पुलिस के मुताबिक, परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना रसड़ा में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटनास्थल का एफएसएल टीम ने गहन परीक्षण किया है। हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/lN8gvLm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply