उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में भाजपा पार्टी कार्यालय मंत्री अभिषेक श्रीवास्तव की 32 वर्षीय पत्नी दिव्या श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उन्हें बाथरूम में बेहोशी की हालत में पाया गया था, जिसके बाद जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मुराइन टोला की है। दिव्या श्रीवास्तव भाजपा पार्टी कार्यालय मंत्री अभिषेक श्रीवास्तव की पत्नी थीं। परिजनों ने बताया कि जब उनकी नजर दिव्या पर पड़ी, तो वह बाथरूम में बेहोश पड़ी थीं। अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी शादी नवंबर 2023 में हुई थी, जिसे लगभग दो वर्ष पूरे होने वाले थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला के मायके पक्ष की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने पुष्टि की कि महिला को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मौत मानकर जांच कर रही है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल, इस संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है।
https://ift.tt/UnRFOWa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply