DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गहमर हत्याकांड- दो के शव मिले, तीसरे की तलाश जारी:विक्की के शरीर पर 4, सौरभ पर 9 चोटों के निशान

गाजीपुर के थाना गहमर क्षेत्र में 24 दिसंबर की रात हुए दोहरे हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है। तालाब से बरामद विक्की सिंह और सौरभ सिंह के शवों पर धारदार और नुकीले हथियारों से किए गए हमले के गंभीर चोटों के निशान मिले हैं। पुलिस इसे निर्मम हत्या मानकर जांच आगे बढ़ा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, विक्की सिंह के सिर के बाईं ओर दो जगह और दाढ़ी के पास एक समेत कुल चार चोटों के निशान पाए गए हैं। वहीं, सौरभ सिंह के सिर के बाईं तरफ, दाहिनी आंख, दोनों भौहों के बीच और निचले होंठ के नीचे समेत कुल नौ जगह गंभीर चोटें मिली हैं। पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह तालाब से पहले विक्की सिंह (पुत्र संजय सिंह, निवासी खेमन राय पट्टी गहमर) का शव मिला था। उसी दिन शाम को उसी तालाब से सौरभ सिंह (पुत्र लक्ष्मण सिंह, निवासी पट्टी बाबूराय गहमर) का शव बरामद किया गया। इस हत्याकांड से जुड़े तीसरे व्यक्ति की तलाश अब भी जारी है, जिसके लिए एसडीआरएफ और जनपद पुलिस की टीम द्वारा तालाब में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस मामले में वादी विकास सिंह की तहरीर पर थाना गहमर में मुकदमा संख्या 276/2025 दर्ज किया गया है। इसमें अमित सिंह सहित 11 नामजद और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। घटना के बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र ने घटनास्थल तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना गहमर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। डीआईजी ने पुलिस अधीक्षक गाजीपुर को निर्देश दिए कि दोनों गांवों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए, लगातार गश्त कराई जाए और दोनों पक्षों के बीच पहले से चले आ रहे विवाद व सितंबर में दर्ज पुराने मुकदमों की भी गहराई से जांच की जाए।


https://ift.tt/iNDFO5t

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *