भास्कर न्यूज|जमुई सदर अस्पताल के मरीज वार्ड में शनिवार को एक मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां सदर अस्पताल के मरीज वार्ड में भर्ती एक घायल इलाज के अभाव में छटपटाते हुए बेड से नीचे गिर गया। लेकिन वहां मौजूद कोई भी स्वास्थ्य कर्मी उसे उठाना मुनासिब नहीं समझना। नतीजतन 7 घंटे तक बेड से गिरकर छटपटाते घायल युवक की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। हालांकि इस दौरान मृतक युवक की वृद्ध मां अस्पताल में मौजूद कर्मियों से गुहार लगाती रही लेकिन किसी ने एक न सुनी और अंत में बेड से गिरे युवक की मौत हो गई। हालाकि इस बड़ी घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। मृतक युवक की पहचान पटना जिले के बाढ़ थाना अंतर्गत सरनटांड गांव के रहने वाले (35) वर्षीय संतोष कुमार के रूप में की गई है। मृतक युवक संतोष की मां विनेश्वरी देवी ने बताया कि ट्रेन से गिरकर उसके पुत्र के घायल होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद वह जमुई सदर अस्पताल पहुंची थी। लेकिन देर रात 12 बजे के करीब उसके बेटे के सिर और पैर में गंभीर चोट लगने के कारण वह बेड पर दर्द से छटपटा रहा था। और छटपटाते छटपटाते हुए बेड से नीचे गिर गया जिसकी जानकारी वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई। लेकिन एक भी स्वास्थ्य कर्मी गिरे मरीज को उठाना मुनासिब नहीं समझा,ओर जब उसकी मां ने उसके मुंह में पानी दिया पीते ही युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की मां विनेश्वरी देवी ने बताया कि उसका पुत्र संतोष अपनी बहन के घर जमुई जिले के बरहट प्रखंड अंतर्गत पतौना गांव में रहकर मजदूरी करता था। लेकिन छठ पूजा के मौके पर शुक्रवार की सुबह वह ट्रेन से अपने घर बाढ़ जा रहा था। ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के कारण वह किउल- जसीडीह रेलखंड के जमुई रेलवे स्टेशन के मलयपुर सिगनल के पास ट्रेन से गिरकर घायल हो गया था। जिसे जानकारी के बाद रेल पुलिस की मदत से उसे इलाज के लिए जिले के सबसे बड़े अस्पताल कहे जाने वाले सदर अस्पताल लाया गया था। जहां रात को उसकी पहचान हुई और उसकी मां विनेश्वरी देवी भी सदर अस्पताल पहुंची थी। जहां उसने अपने बेटे की पहचान की। ^ट्रेन से गिरकर एक मरीज घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए शुक्रवार को सदर अस्पताल लाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। शव को स्ट्रेचर पर कर्मी के द्वारा उठाया जा रहा था भारी रहने के कारण फर्श पर रखा गया था बेड से गिरने की बात गलत है। रमेश पांडेय अस्पताल प्रबंधक जमुई
https://ift.tt/0IdPvY5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply