कन्नौज शहर में इन दिनों सड़े आलू और कूड़े के ढेर से लोग परेशान हैं। कोल्ड स्टोरेज से निकलवाकर फेंके जा रहे इन आलुओं और कचरे के कारण सड़कों पर गंदगी बढ़ गई है, जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। यह स्थिति तब है जब जिलाधिकारी (डीएम) के निर्देशों पर कोल्ड स्टोरेज मालिकों को खुले में आलू न फेंकने के नोटिस जारी किए जा चुके हैं। शहर में सड़क किनारे, खासकर हाइवे और अन्य प्रमुख सड़कों के आसपास, सड़े आलू और कूड़े के बड़े-बड़े ढेर देखे जा सकते हैं। कोल्ड स्टोरेज में नए आलू के भंडारण की तैयारी के चलते पुराने आलू को बड़ी मात्रा में बाहर निकलवाकर फेंका जा रहा है। जिला अस्पताल के पास हाइवे किनारे भी ऐसे ही ढेर लगे हुए हैं, जो स्पष्ट रूप से निर्देशों का उल्लंघन हैं। कुछ दिन पहले ही कलक्ट्रेट में हुई बैठक में डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कोल्ड स्टोरेज मालिकों को सड़क किनारे आलू फेंकने और नगर पालिकाओं को कूड़ा फेंकने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे। इस समस्या पर अंकुश लगाने के लिए डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने एक टीम को जिम्मेदारी सौंपी है। इस टीम में जिला उद्यान अधिकारी सीपी अवस्थी, यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सनमोल राठौर और वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी शामिल हैं। टीम द्वारा आलू फेंके जाने वाले स्थानों का निरीक्षण किया जा रहा है और कोल्ड स्टोरेज मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं। निर्देशों का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
https://ift.tt/25s6VIv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply