क्रिकेट जगत में 14 साल की उम्र में अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले बिहार के वैभव सूर्यवंशी को आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सम्मानित करेंगी। वैभव का चयन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए हुआ है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद वैभव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी करेंगे। इस सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए वैभव बुधवार को ही दिल्ली रवाना भी हो चुके थे। विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रिकार्ड बनाने वाले वैभव आज मणिपुर के खिलाफ दूसरा मुकाबला नहीं खेलेंगे। वैभव सूर्यवंशी ने 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप मैच में पहले दिन अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 36 गेंदों में शतक लगाया था। 14 साल के वैभव लिस्ट-A क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उन्होंने पाकिस्तान के जहूर इलाही का 39 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 84 गेंदों पर 190 रन बना दिए। बिहार टीम के उप-कप्तान वैभव ने इस पारी में 16 चौके और 15 छक्के जड़े। उन्होंने 12वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। वैभव ने सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और इंग्लैंड के जोस बटलर को पीछे छोड़ दिया। आज 20 बच्चों को मिलेगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार आज 20 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिलेगा। केंद्र सरकार की ओर से साल 1996 में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की शुरुआत की गई थी। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए बच्चों का चयन करती है। ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 5 साल से ज्यादा और 18 साल से कम है, जो भारत के नागरिक हैं और देश में ही रहते हैं। उन्हें ये पुरस्कार दिया जा सकता है। अवार्ड जीतने पर हर विजेता को एक मेडल और एक सर्टिफिकेट दिया जाता है। इसके साथ पुरस्कार विजेताओं को 1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार भी मिलता है।
https://ift.tt/lVtL6Ax
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply