कन्या सुमंगला और मातृत्व वंदन योजना:लखीमपुर में 34 लाभार्थियों को मिले प्रमाण पत्र और सीएसआर किट

लखीमपुर कलेक्ट्रेट के अटल सभागार में सोमवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की 24 लाभार्थी और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की 10 लाभार्थी बेटियों को हितलाभ प्रमाणपत्र और सीएसआर किट वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने प्रत्येक लाभार्थी से व्यक्तिगत संवाद किया। उन्होंने योजनाओं के उद्देश्यों को विस्तार से समझाया। डीएम ने बेटियों को समाज का भविष्य बताते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य की जिम्मेदारी सामूहिक है। 3 तस्वीरें देखिए… मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि यह अभियान कन्याओं के प्रति सकारात्मक सोच को मजबूत करेगा। उन्होंने लिंग भेदभाव समाप्त करने का आह्वान किया। साथ ही बालिका शिक्षा और पोषण पर विशेष ध्यान देने की बात कही। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी लवकुश भार्गव और जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर