प्रतापगढ़ के पट्टी से 25 हजार का इनामी दुष्कर्म आरोपी जावेद उर्फ चांदबाबू पुलिस मुठभेड़ में घायल होने के बाद मेडिकल कॉलेज से फरार हो गया है। बुधवार को फरार हुए आरोपी का 48 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है, वहीं उसके मुंबई भागने की आशंका जताई जा रही है। जावेद उर्फ चांदबाबू पर 20 दिसंबर को प्रतापगढ़ के पट्टी स्थित उड़ैयाडीह में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोप है। मंगलवार रात पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। चार पुलिसकर्मियों की निगरानी के बावजूद, जावेद बुधवार सुबह मेडिकल कॉलेज से फरार हो गया। पुलिस को जानकारी मिलने पर उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन शुरुआती जांच मेडिकल कॉलेज परिसर तक ही सीमित रही। वह फरार होने के बाद सदर बाजार, सदर मोड़ से चिलबिला तक देखा गया था। सीसीटीवी फुटेज में उसे एक निजी बस से सुलतानपुर जाते देखा गया। पुलिस टीम सुलतानपुर पहुंची, लेकिन वहां भी आरोपी का कोई पता नहीं चल सका। जावेद पर संगीन अपराध और हिरासत से भागने के दोहरे आरोप हैं। पुलिस उस पर इनाम राशि बढ़ाने पर विचार कर रही है, जो आईजी स्तर से 50 हजार रुपये तक हो सकती है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं। बुधवार रात से ही पुलिस प्रतापगढ़, अमेठी, सुलतानपुर, रायबरेली और जौनपुर सहित कई जिलों में उसके रिश्तेदारों के यहां भी छापेमारी कर रही है। हालांकि, उसका कोई सुराग नहीं मिला है। जावेद के घर पर शनिवार से ताला लगा हुआ है। पुलिस को आशंका है कि वह मुंबई भाग गया होगा।
https://ift.tt/096hqiX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply