वाराणसी आ रही फ्लाइट का कॉकपिट खोलने की कोशिश:हाईजैक के डर से कैप्टन ने नहीं खोला, CISF ने 9 को हिरासत में लिया
बेंगलुरु से वाराणसी आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में एक यात्री ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। उसने दरवाजे का सही पासकोड भी डाला, लेकिन कैप्टन ने हाईजैक के डर से दरवाजा नहीं खोला। केबिन क्रू ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसके साथ के लोग आ गए। अंदर जाने की कोशिश करने लगे। एयरलाइंस कर्मियों ने उन्हें फटकार लगाते हुए सीट पर बैठाया। कैप्टन ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इसकी जानकारी दी। ATC ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को सूचना दी। जैसे ही विमान वाराणसी में लैंड हुआ, CISF ने आरोपी और उसके 8 साथियों को हिरासत में लिया है। सभी से बाबतपुर पुलिस चौकी में पूछताछ की जा रही है। वाराणसी पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। कॉकपिट का विमान का अगला हिस्सा होता है, जहां से पायलट विमान को कंट्रोल करता है।
एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX-1086) सोमवार सुबह 8:14 बजे बेंगलुरु से वाराणसी के लिए उड़ी थी। 10:20 बजे जैसे ही विमान वाराणसी एयरपोर्ट लैंड हुआ। CISF के जवान अंदर घुस गए। आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। CISF के अधिकारियों ने बताया- शुरुआती जांच में पता चला है कि यात्री ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने का प्रयास किया। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा- जांच की जा रही
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने प्रवक्ता ने कहा- एक यात्री शौचालय की तलाश करते हुए कॉकपिट प्रवेश क्षेत्र में पहुंच गया था। हम पुष्टि करते हैं कि मजबूत सुरक्षा और सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू हैं। उनसे समझौता नहीं किया गया है। संबंधित अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई थी। जांच की जा रही है। डीजीसीए (DGCA) के नियम 5 साल में 375 लोग नो-फ्लाई लिस्ट में डाले गए
भारत में पिछले पांच सालों में 375 से अधिक लोगों को नो-फ्लाई लिस्ट में डाला गया है। 2023 में सबसे ज्यादा संख्या 110 यात्री नो-फ्लाई लिस्ट में डाले गए। 2024 में यह संख्या घटकर 82 पहुंच गई। 2025 (जुलाई तक) में 48 यात्री नो-फ्लाई लिस्ट में शामिल किए जा चुके हैं। ———————- ये खबर भी पढ़ें- चूहे ने दिल्ली जा रही फ्लाइट लेट कराई:कानपुर में क्रू मेंबर-यात्रियों को केबिन में दिखाई दिया, 3 घंटे की देरी से उड़ान भरी कानपुर से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट रविवार को चूहे की वजह से 3 घंटे लेट हो गई। यात्रियों और क्रू को चूहा दिखा था। सभी यात्रियों को फ्लाइट से उतारकर एयरपोर्ट लाउंज में लाया गया। इसके बाद एयरपोर्ट स्टाफ ने पूरे विमान में चूहे को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तब चूहे को पकड़ा गया। पढ़ें पूरी खबर
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply