सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर की कमी:अमेठी में सांसद ने निजी अस्पताल को दिया वेंटिलेटर, 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरूम
अमेठी में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति चिंताजनक है। यहां 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वेंटिलेटर की कमी से जूझ रहे हैं, वहीं सांसद विकास निधि से निजी संजय गांधी अस्पताल को वेंटिलेटर दिया गया है। अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने सोमवार को सांसद निधि के खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने राजीव गांधी ट्रस्ट द्वारा संचालित संजय गांधी अस्पताल को एक वेंटिलेटर देने की पुष्टि की। सांसद ने वेंटिलेटर की संख्या इस से बढ़ाकर तीन से पांच करने का वादा भी किया है। जिला अस्पताल में कोरोना काल के दौरान 14 वेंटिलेटर प्राप्त हुए थे। लेकिन स्टाफ के पर्याप्त प्रशिक्षण के अभाव में ये उपकरण उपयोग नहीं हो पा रहे हैं। इस कारण मरीजों को लखनऊ रेफर किया जा रहा है। अमेठी के मुंशीगंज में स्थित संजय गांधी अस्पताल दो साल एक महिला की मौत के बाद काफी विवादों में भी रहा है। गांधी परिवार से जुड़े ट्रस्टियों द्वारा इस अस्पताल को संचालित किया है। सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर की व्यवस्था निःशुल्क होती है तो इस अस्पताल में वेंटिलेटर का भारी भरकम चार्ज देना पड़ता है। वेंटिलेटर सुविधा के लिए मरीजों को भारी-भरकम रकम चुकानी पड़ रही है। सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि हमने सांसद निधि से एक वेंटीलेटर संजय गांधी अस्पताल को दिया है। उसे हम तीन से पांच करेंगे। इसके अलावा सैनिक स्कूल को एक बस दी गई है। क्षेत्र में सोलर लाइट और हाई मास्ट लाइट की भी स्थापना संगठन के प्रस्ताव पर कराई गई है जिसकी कीमत 4 करोड़ के लगभग है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply