बदायूं में 60 लाख रुपये की लूट के मामले में एक होम डिलीवरी ब्वॉय की संलिप्तता सामने आने के बाद पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। अब जिले में सभी होम डिलीवरी एजेंसियों के स्टाफ का सत्यापन किया जाएगा। यह फैसला रेगालिया कॉलोनी में हुई लूट की घटना के खुलासे के बाद लिया गया है। डूडा विभाग में निलंबित सहायक परियोजना अधिकारी प्रीति वर्मा के घर 20 दिसंबर की शाम चार बदमाश जबरन घुस गए थे। उन्होंने प्रीति वर्मा को धक्का देकर घर में प्रवेश किया और लाइसेंसी पिस्टल, ब्रांडेड लैपटॉप, मोबाइल, घड़ी और जेवरात समेत लगभग 60 लाख रुपये का सामान लूट लिया था। पुलिस ने इस मामले में दो दिन पहले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से लाइसेंसी पिस्टल, नकदी और जेवरात बरामद हुए थे। चौथा आरोपी फरार था, जिसे पुलिस ने गुरुवार को एक मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चौथे आरोपी की पहचान डेविड उर्फ शोएब निवासी गांव इस्लामगंज, थाना अलापुर के रूप में हुई है। वह जोमैटो और स्विगी जैसी फूड डिलीवरी एजेंसियों के लिए काम करता था। आरोपी ने कबूल किया कि वह कई बार ऑनलाइन ऑर्डर पर प्रीति वर्मा के घर खाना पहुंचाने गया था। इसी दौरान उसने यह भांप लिया था कि वह घर में अकेली रहती हैं और फिर लूट की योजना बनाई। एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि अब जोमैटो, स्विगी, फ्लिपकार्ट, मीशो, शॉपसी, लाइमरोड, मिंत्रा, ब्लिंकिट और जियोमार्ट सहित अन्य सभी होम डिलीवरी एजेंसियों पर काम करने वाले स्टाफ का सत्यापन कराया जाएगा। पुलिस उनकी पारिवारिक स्थिति के बारे में भी जानकारी जुटाएगी, ताकि हर डिलीवरी ब्वॉय पर आसानी से नजर रखी जा सके।
https://ift.tt/OC2TwS8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply