चंदौली में गौ तस्करी का भंडाफोड़:दो वाहनों से 4 गौवंश बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार
चंदौली के सैयदराजा थाने की पुलिस टीम ने सोमवार को जांच के दौरान जेठमलपुर के पास हाइवे पर दो मालवाहक चार पहिया वाहनों को जब्त कर लिया। वाहनों की तलाशी के दौरान कुल चार गौवंश बरामद हुए। पुलिस टीम ने मौके से पांच अंतरप्रांतीय तस्करों को भी हिरासत में लिया है। जो गौवंश की खेप को वाहन पर लोड करके वध के लिए बेचने के लिए पश्चिम बंगाल राज्य के पंडुआ जाने वाले थे।फिलहाल पुलिस टीम तस्करों को हिरासत में लेकर उनके नेटवर्क को खंगाल रही है। आपको बता दें कि सैयदराजा पुलिस टीम को सोमवार को सूचना मिली कि कुछ तस्कर वाहनों पर गौवंश की खेप लोड करके पश्चिम बंगाल राज्य की तरफ जाने वाले हैं। सूचना के बाद पुलिस कर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए जेठमलपुर के पास हाइवे पर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस कर्मियों ने एक पिकअप और एक मैजिक वाहन को जांच के लिए रोक लिया। जिससे पुलिस टीम ने चार गौवंश बरामद किए। पांच अंतरप्रांतीय तस्करों को भी पकड़ लिया इस दौरान पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मौके से पांच अंतरप्रांतीय तस्करों को भी पकड़ लिया। जिनकी पहचान हरियाणा राज्य के पानीपत जिले के आर्यन, साहिल और वाराणसी के जाल्हूपुर निवासी गौतम कुमार, वंशराज कुमार और विधायक के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि विभिन्न जगहों से गौवंश को खरीदने के बाद एकत्र करते हैं। इसके बाद गौवंश को वध के लिए बेचने के लिए वाहनों पर लोड करके पश्चिम बंगाल के पंडुआ शहर में भेज देते हैं। इससे हमारे गिरोह के लोगों को अच्छा मुनाफा होता है। पुलिस टीम में सैयदराजा थानाध्यक्ष विन्देश्वर प्रसाद पाण्डेय, बब्बन सिंह चौहान, देवेन्द्र मौर्या, संतोष सिंह, अनिल सरोज शामिल रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply