आगरा के एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से 5 लाख रुपये की चांदी का स्क्रैप लूट लिया। वारदात बृहस्पतिवार रात नुनिहाई रोड पर हुई, जब व्यापारी मोहसिन और उनका कारीगर फरहान स्कूटी से घर लौट रहे थे। बदमाशों ने उन्हें रोककर पिटाई की और तमंचे की बट से मारा। इसके बाद स्कूटी और दो बोरों में रखे माल को लेकर फरार हो गए। मोहसिन ने बताया कि वह कोतवाली बाजार के चांदी कारोबारियों का स्क्रैप खरीदते हैं और उसे शाहदरा में गलाई कारखाने में लाते हैं। बुधवार को उन्होंने 50 किलो माल खरीदा था, जिसे बृहस्पतिवार शाम को वह फरहान के साथ स्कूटी से घर ले जा रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और लूटपाट की। वारदात के बाद मोहसिन और फरहान थाना एत्माद्दौला पहुंचे और पुलिस को आपबीती बताई। पुलिस ने तीन टीमों को बदमाशों की धरपकड़ में लगाया है और तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसओजी-सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। बोरे नहीं उठे तो स्कूटर भी ले गए पीड़ित ने बताया कि बदमाश दोनों बोरों को लेकर जाना चाहते थे दो बदमाशों ने बोरों को उठाने का प्रयास किया लेकिन उठा नहीं सके इस पर स्कूटर को स्टार्ट करके ले गए, वह जिस रास्ते से आए थे उसी रास्ते की तरफ भाग गए
https://ift.tt/rNds6PH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply