श्रावस्ती जनपद में पिछले एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड, शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है।वहीं शुक्रवार को सातवें दिन भी सुबह से कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई और ठंड बढ़ गई। इससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सुबह के समय दृश्यता इतनी कम थी कि कुछ दूरी पर स्थित वस्तुएं भी स्पष्ट दिखाई नहीं दे रही थीं।वहीं आवश्यक कार्यों से बाहर निकलने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा। वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से और अत्यधिक सावधानी से वाहन चलाने पड़ रहे। प्रमुख सड़कों और राजमार्गों पर सुबह सन्नाटा पसरा रहा और इक्का-दुक्का वाहन ही दिखाई दिए। बीते 6 दिनों से जनपद में शीतलहर और कोहरे का असर लगातार बना हुआ है। सोमवार को दोपहर में कुछ देर के लिए धूप निकलने से थोड़ी राहत मिली थी। हालांकि, मंगलवार और बुधवार को धूप न निकलने से ठंड फिर बढ़ गई। गुरुवार को दिनभर धूप खिलने और मौसम साफ रहने से जनजीवन सामान्य होने की उम्मीद जगी थी, लेकिन शुक्रवार को मौसम ने फिर करवट ली और कोहरे व ठंडी हवाओं ने मुश्किलें बढ़ा दीं। मौसम विभाग के अनुसार, जनपद का अधिकतम तापमान लगभग 18.1 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हालांकि, घने कोहरे और शीतलहर के कारण ठंड अधिक महसूस की जा रही है। धूप निकलने की संभावना न होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। कड़ाके की ठंड का असर बाजारों पर भी स्पष्ट दिख रहा है। बाजारों में खरीदारों की संख्या कम रही और लोग अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने से बच रहे। शीतलहर और कोहरे के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित बना हुआ है।
https://ift.tt/VE7uyAD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply