बेतिया में एक ही रात में दो अलग-अलग स्थानों पर एटीएम मशीनों को गैस कटर से काटकर 25 लाख 26 हजार 300 रुपए की सनसनीखेज चोरी के मामले ने पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है। इस बड़ी घटना के बाद पुलिस विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए गश्ती ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की है। एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने जहां दो दारोगाओं को निलंबित किया है, वहीं चंपारण रेंज के डीआईजी हरी किशोर राय ने पेट्रोलिंग टीम में शामिल आठ पुलिसकर्मियों के वेतन पर रोक लगाते हुए जवाब तलब किया है। एक ही रात में दो एटीएम बने चोरों का निशाना जानकारी के अनुसार, चोरी की यह वारदात नौतन थाना और नगर थाना क्षेत्र में स्थित दो अलग-अलग एटीएम में अंजाम दी गई। चोरों ने गैस कटर की मदद से एटीएम मशीनों को काटकर लाखों रुपए पर हाथ साफ कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि जिस समय यह चोरी हुई, उसी दौरान संबंधित इलाकों में पुलिस की गश्ती ड्यूटी निर्धारित थी। इसके बावजूद चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देने में सफल रहे। गश्ती ड्यूटी में लापरवाही आई सामने घटना के बाद जब पुलिस विभाग द्वारा आंतरिक जांच की गई, तो प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई कि गश्ती ड्यूटी में गंभीर लापरवाही बरती गई थी। निर्धारित समय पर पुलिस वाहन संवेदनशील इलाकों में गश्त नहीं कर रहे थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने दोनों एटीएम को निशाना बनाया। जांच में यह भी सामने आया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया। दो दारोगा निलंबित, आठ पुलिसकर्मियों का वेतन रोका गया लापरवाही सामने आने के बाद बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने कड़ा कदम उठाते हुए दरोगा अजय कुमार और सुदामा प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। दोनों पर कर्तव्य में लापरवाही, गश्ती में शिथिलता और सुरक्षा व्यवस्था में चूक का आरोप लगाया गया है। वहीं, चंपारण रेंज के डीआईजी हरी किशोर राय ने इस मामले को बेहद गंभीर मानते हुए नौतन थाना और नगर थाना की पेट्रोलिंग टीम में शामिल कुल आठ पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के वेतन पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही सभी से लिखित स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। डीआईजी ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट डीआईजी हरी किशोर राय ने बेतिया एसपी से पूरे घटनाक्रम की विस्तृत रिपोर्ट भी तलब की है। रिपोर्ट में यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि गश्ती ड्यूटी के दौरान कौन-कौन अधिकारी तैनात थे, किस समय किस क्षेत्र में पेट्रोलिंग होनी थी और आखिर किन परिस्थितियों में चोर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने में सफल हुए। विभागीय स्तर पर यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इस मामले में किसी प्रकार की मिलीभगत तो नहीं है। पुलिस महकमे में सख्त संदेश इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने साफ संदेश दिया है कि एटीएम, बैंक, ज्वेलरी शोरूम और अन्य संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गश्ती व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही रात्रि गश्त की नियमित मॉनिटरिंग करने की बात कही गई है। जनता में सुरक्षा को लेकर चिंता लगातार हो रही एटीएम चोरी की घटनाओं से आम जनता में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब गश्ती ड्यूटी के बावजूद चोर इतने आराम से वारदात को अंजाम दे सकते हैं, तो आम नागरिक कितने सुरक्षित हैं। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों पर कार्रवाई कर भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। सख्त कार्रवाई से बढ़ेगी जवाबदेही माना जा रहा है कि इस सख्त कार्रवाई से पुलिस व्यवस्था में अनुशासन और जवाबदेही बढ़ेगी। साथ ही गश्ती ड्यूटी को लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मियों के लिए यह एक कड़ा संदेश है। पुलिस प्रशासन का दावा है कि आने वाले दिनों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा, ताकि इस तरह की बड़ी चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
https://ift.tt/X2OtIuW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply