बेगूसराय बेखौफ बदमाशों ने चाचा की 13वीं के दिन भतीजा की गला रेतने के बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी। लाश घर से करीब 12 किलोमीटर दूर मिली है। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र रचियाही गांव के वार्ड नंबर-8 के पास की है। मृतक की पहचान मुफस्सिल इलाके के सूजा गांव निवासी रामसेवक महतो के पुत्र छोटू कुमार (25) के तौर पर हुई है। जानकारी के मुताबिक छोटू के चाचा हीरा महतो का निधन हो गया था। अंतिम क्रियाकर्म यानी 13वीं बुधवार को था। घर के सभी लोग भोज की तैयारियों में जुटे थे। दोपहर 12-1 बजे के आसपास अचानक गायब हो गया। उस समय किसी ने ध्यान नहीं दिया। रात में भोज के समय जब वह शामिल नहीं हुआ तो खोजबीन शुरू हुई। परिजनों को लगा कि हो सकता है किसी काम से गया होगा, लेकिन काफी देर बाद भी नहीं लौटा। चाकू से 15 जगह किया वार सुबह में सभी जगह खोजबीन कर रहे थे। इस दौरान गुरुवार देर शाम सोशल मीडिया के माध्यम से एक लाश का फोटो दिखा। परिजन भागे-भागे रचियाही गांव के पास सरसों के खेत पर पहुंचे। जहां छोटू की गला कटी हुई लाश पड़ी हुई थी, आंख सहित चेहरे और सिर के अन्य हिस्से में भी 15 जगह चाकू से वार किया गया था। करीबी के शामिल होने का शक परिजनों का कहना है कि उसका किसी से कोई भी विवाद नहीं था। गांव में ही रहकर मजदूरी करता था, फिर अचानक घटना कैसे हो गई पता नहीं। 1 साल पहले उसकी शादी हुई थी। जिस जगह पर उसकी लाश मिली है, वहां से करीब 3 किलोमीटर दूर सीतारामपुर एवं सिसवा गांव में उसके दो बहन की शादी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या में कोई करीबी ही शामिल होंगे जो अन्य जगहों पर नहीं ले जाकर उसे बहन के ससुराल के आसपास से ले गए। हत्या करने के बाद लाश को सरसों के खेत में छोड़ दिया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। 3 घंटे बाद हुई पहचान शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सदर-वन डीएसपी और FSL की टीम भी पहुंची। करीब 3 घंटे के बाद परिजनों के पहुंचने पर लाश की पहचान हो सकी। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
https://ift.tt/0fLy5MO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply