अररिया में एक बार फिर चोरों ने पुलिस की सक्रियता और सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। शहर के गोढ़ी चौक मार्ग स्थित महिला कॉलेज के समीप एक आवासीय परिसर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो क्लासिक एस मॉडल को चोरों ने मध्य रात्रि में चोरी कर लिया। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोर बेहद इत्मीनान से वाहन को स्टार्ट कर फरार होते दिखाई दे रहे हैं। महज ढाई महीने पुरानी थी स्कॉर्पियो पीड़ित वाहन मालिक ललन कुमार झा ने बताया कि चोरी गई स्कॉर्पियो क्लासिक एस मॉडल महज ढाई महीने पहले ही खरीदी गई थी। यह वाहन उनकी पत्नी सबीता झा के नाम से रजिस्टर्ड है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR38AP7873 है। ललन कुमार झा पेशे से गिट्टी, बालू और कोयला के कारोबारी हैं और शहर के गोढ़ी चौक मार्ग पर महिला कॉलेज के समीप अपने परिवार के साथ रहते हैं। शाम को खड़ी की गई, सुबह मिली गायब ललन कुमार झा के अनुसार बुधवार की शाम करीब छह बजे कुसियारगांव निवासी नुनू लाल गोस्वामी उनकी स्कॉर्पियो महिला कॉलेज गेट से सटे उनके आवास के बाहर खड़ी कर चाबी देकर चले गए थे। देर रात तक सबकुछ सामान्य रहा। गुरुवार सुबह करीब आठ से नौ बजे के बीच जब वे बाहर निकले तो स्कॉर्पियो गायब थी। पहले तो आसपास खोजबीन की गई, लेकिन जब कहीं कोई सुराग नहीं मिला, तब नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। सीसीटीवी में कैद हुई पूरी चोरी घटना के बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो चोरी की पूरी वारदात सामने आ गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि गोढ़ी चौक की ओर से एक काले रंग की स्कॉर्पियो आती है और पीड़ित की स्कॉर्पियो के समानांतर खड़ी होती है। कुछ ही देर बाद ललन कुमार झा की स्कॉर्पियो स्टार्ट हो जाती है और दोनों वाहन काली मंदिर चौक की दिशा में निकल जाते हैं। यह पूरी प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी कर ली जाती है। मास्टर की या तकनीकी उपकरण से चोरी की आशंका सीसीटीवी फुटेज को देखकर यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि चोरों ने वाहन चोरी के लिए किसी तकनीकी तरीके या मास्टर की का इस्तेमाल किया। इतनी कम समय में नई गाड़ी को स्टार्ट कर ले जाना सामान्य चोरी नहीं मानी जा रही। इससे यह आशंका गहराती जा रही है कि यह किसी संगठित वाहन चोर गिरोह की करतूत हो सकती है। नगर थाना पुलिस जांच में जुटी घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक के नेतृत्व में पुलिस की टेक्निकल सेल की टीम सक्रिय हो गई है। वाहन मालिक के घर के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के साथ-साथ कंट्रोल रूम से जुड़े कैमरों की भी जांच की जा रही है, ताकि चोरों के भागने की दिशा और इस्तेमाल किए गए वाहन की पहचान की जा सके। पुलिस का बयान नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी और वाहन की बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। शहर में बढ़ती वाहन चोरी से दहशत इस घटना ने एक बार फिर शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को उजागर कर दिया है। नई और महंगी गाड़ियों को निशाना बनाए जाने से आम लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात्रि गश्त और निगरानी को और मजबूत करने की आवश्यकता है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। पुलिस से जल्द कार्रवाई की उम्मीद पीड़ित परिवार के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही चोरों तक पहुंचेगी और चोरी हुई स्कॉर्पियो को बरामद करेगी। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज ही पुलिस के लिए सबसे बड़ा सुराग बना हुआ है, जिसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
https://ift.tt/LkInRYC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply