कानपुर में पत्नी ने पति को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला। बुधवार रात बहन के घर से शराब पीकर लौटी पत्नी ने पति पर 10 से 15 वार किए। इसके बाद घर से एक किलोमीटर दूर रहने वाले ससुराली के लोगों को एक्सीडेंट की जानकारी दी। तुरंत परिजन घर पहुंचे तो महिला घर में फैला खून साफ करने में जुटी थी। परिजनों की सूचना पर बिठूर पुलिस पहुंची। पति की सांसें चल रही थी। पहले उसे प्राइवेट अस्पताल, फिर हैलट ले जाया गया, यहां गुरुवार तड़के इलाज के दौरान 45 साल के पप्पू ने दम तोड़ दिया। 3 तस्वीरें देखिए- चार साल पहले बेटे-बहू ने मां को घर से निकाल दिया था
मां बिटोला ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही बहू आए दिन बेटे पप्पू से झगड़ा करती थी। चार साल पहले बेटे-बहू ने हम लोगों को घर से निकाल दिया। इसके बाद से मैं पति और छोटे बेटों संतोष, जीतू के साथ घर से एक किलोमीटर दूर झोपड़ी बनाकर रहने लगे। बताया कि बहू शराब की लती थी, आए दिन नशे में धुत होकर पति–पत्नी के बीच छोटी–छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता रहता था। काम से पति लौटा तो झगड़ा हुआ
मां बिटोला ने बताया- बुधवार सुबह 9 बजे बहू वीरांगना, पौत्र जय के साथ पनकी में रहने वाली अपनी दो शादीशुदा बहनों से मिलने के लिए गई थी। बेटा पप्पू काम पर गया था। शाम 7 बजे बहू जब घर वापस आई तो शराब के नशे में थी। पप्पू के घर लौटने पर उसका झगड़ा हो गया, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर एक के बाद एक करीब 10-15 वार कुल्हाड़ी से कर दिए। पति तड़पने लगा तो सास को एक्सीडेंट की सूचना दी
पत्नी से हमले से पप्पू खून से लथपथ होकर गिर पड़ा, जमीन पर तड़पने लगा। कुछ देर बाद पत्नी वीरांगना एक किमी दूर अपनी सास के घर पहुंची। वहां पति पप्पू के एक्सीडेंट की जानकारी दी। फिर भागकर वीरांगना घर लौट आई। पप्पू की मां और भाई थोड़ी देर में पप्पू के घर आए। देखा तो वीरांगना घर में फैला खून धोने में जुटी थी। सिलाई का काम करने वाले भाई संतोष का आरोप है कि हम लोग भाई को अस्पताल ले जाने लगे तो भाभी झगड़ा करने लगी। गालियां देने लगी। इसके बाद उसने बिठूर पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर बिठूर थाना के टिकरा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, यहां से उसे हैलट रेफर कर दिया गया। हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार तड़के पप्पू ने दम तोड़ दिया। पप्पू भी कभी-कभी पत्नी के साथ शराब पीता था
पप्पू की मां का कहना है कि जब भी बहू अपनी बहन के घर जाती थी, तो वहां से शराब पीकर आती थी। बहू शादी से पहले से ही शराब पीती थी। अक्सर वह अकेले ही गांव के ठेके में चली जाती थी। पप्पू भी कभी-कभी पत्नी के साथ शराब पीता था। दोनों के बीच अक्सर ही शराब पीने के बाद झगड़ा होता था। बांदा में पिछले साल पत्नी वीरांगना ने ससुरल वालों के खिलाफ दहेज का मुकदमा लिखवाया था। ———————————– ये खबर भी पढ़िए- पैसा लेकर बांटे फिटनेस… CNG कारों में हो रहे विस्फोट:कानपुर में मोबाइल पर फोटो देख जारी किया सर्टिफिकेट, ऑन-कैमरा लेनदेन हाल ही में हुई 2 घटनाएं याद कीजिए- 1. Wagon R का CNG सिलेंडर फटने से 5 की मौत। 2. एक्सप्रेस-वे पर 7 बसें और 3 कारों की टक्कर से 19 की मौत। प्रारंभिक जांच में कारों के CNG सिलेंडर फटने से आग लगी। हो सकता है इन कारों में जो CNG सिलेंडर लगे थे, उनकी टेस्टिंग में फर्जीवाड़ा किया हो। एजेंसियां पैसा लेकर मोबाइल पर कारों के सिलेंडर देखकर उनके फिटनेस सर्टिफिकेट दे रही हैं। जब दैनिक भास्कर की टीम ने इन्वेस्टिगेशन किया तो ये बात सही साबित हो गई। पढ़िए, पूरा खुलासा…
https://ift.tt/pIxuCZU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply