DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

वाराणसी में बदमाशों से भिड़े छात्र की गोली मारकर हत्या:बाइक से आए थे हमलावर, चार राउंड फायरिंग कर भागे

वाराणसी में गुरुवार देर शाम एक हाईस्कूल के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि तीन युवक घायल हुए हैं। अन्य दो ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। हमलावर बाइक से आए थे। उन्होंने ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग की और वारदात करने के बाद तमंचा लहराते हुए भाग निकले। आसपास के लोगों ने गोली चलने की सूचना पुलिस को दी। साथ ही तीनों को अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने मरहम-पट्‌टी करते हुए तीनों युवकों को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। जहां छात्र ने दम तोड़ दिया। दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र की है। अब पढ़िए पूरा मामला बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्टल निकाली और फायरिंग करने लगे
रसूलपुर न्याय पंचायत के दयालपुर बगीचा के बाहर गुरुवार की शाम करीब 6 बजे 5 युवक सड़क पर खड़े थे। इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश पास आकर रुके और गालियां देने लगे। एक मिनट में दोनों ने पिस्टल निकाली और ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। तीन युवकों को निशाना बनाकर 4 राउंड गोलियां चलाई, जिसमें 3 लोगों को गोली लगी। गोली लगने से इंदरपुर निवासी रामू यादव, रसूलपुर निवासी बनारसी सिंह के बेटे समीर सिंह (14 साल) और अभिषेक यादव को गोली लगी। तीनों लहूलुहान होकर गिर पड़े। मौके पर अफरा- तफरी मच गई। बदमाश मौके से फरार हो गए। बड़ागांव थाना इंचार्ज अजय कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे। समीर परिवार का इकलौता बेटा था
ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान समीर सिंह (14) की मौत हो गई। उसके सीने में गोली लगी थी। वह 10वीं का छात्र था। अपने पिता का इकलौता बेटा था। अन्य दोनों युवकों का इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर है। रामू यादव के कमर में गोली लगी है। रामू ड्राइवर है। अभिषेक को पेट में छर्रा लगा हुआ है। बाइक छीनने का कर रहे थे प्रयास
पुलिस के अनुसार, बदमाश रामू यादव की बाइक छीन रहे थे। बाइक पर अभिषेक बैठा हुआ था। अभिषेक और रामू बदमाशों से भिड़ गए। इसी बीच बदमाशों ने असलहा निकाला और फायरिंग कर दी। वहां से गुजर रहा समीर भी मारपीट होते देख मौके पर पहुंचा और वह भी बदमाशों से लड़ गया। बदमाशों ने समीर को भी गोली मार दी। ग्रामीणों का कहना है कि कोई पुरानी रंजिश नहीं थी, आज ही किसी बात पर विवाद हुआ था। DCP गोमती आकाश पटेल के निर्देश पर पूरे इलाके में सघन चेकिंग अभियान चल रहा है। मौके पर एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार और बड़ागांव पुलिस बल तैनात हैं। दो पुलिस टीमें मौके पर पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन खंगाल रही है। DCP ने बताया- 3 लोगों को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई। दो पक्षों के बीच आपसी झगड़ा हो रहा था, उसी दौरान एक पक्ष द्वारा फायरिंग की गई, जिसमें तीन लोगों को गोली लगी है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है। घटना के कारणों की तलाश की जा रही है। —————— ये खबर भी पढ़ें… लखनऊ में दो बहनों ने डॉग के लिए सुसाइड किया:एक महीने से बीमार था; मरते-मरते मां से बोलीं- उसे भगाना नहीं, दवा कराना लखनऊ से एक हैरान वाली खबर सामने आई है। यहां 24 और 22 साल की दो सगी बहनों ने अपने पालतू डॉग के लिए जान दे दी। डॉग 1 महीने से बीमार है। उसकी लगातार दवा चल रही थी, लेकिन कुछ सुधार नहीं हो रहा था। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/vBDLRIV

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *