विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत गणना प्रपत्र भरने, उन्हें जमा करने एवं डिजिटाइजेशन की समय सीमा 26 दिसंबर को पूरी होने वाली है। जब गणना प्रपत्र भरने का समय 15 दिन बढ़ाया गया था, उसी समय गोरखपुर में डिजिटाइेशन का काम पूरा हो चुका था। इस बढ़े समय में अबसेंट, शिफ्टेड, डुप्लीकेट व डिलीट (ASD) मतदाताओं का दोबारा सत्यापन किया गया। लेकिन इसमें भी कोई खास अंतर नहीं आया। एक प्रतिशत से भी कम मतदाता मौजूद मिले। अब यह तय है कि जिले में लगभग 6 लाख 47 हजार 407 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से काटे जाएंगे।
जिन्होंने अभी तक गणना प्रपत्र नहीं भरा है, उनके लिए शुक्रवार को आखिरी मौका है। जिला प्रशासन से मिले आंकड़ों के मुताबिक सत्यापन में कुछ बूथों पर मामूली कमी मिली। इस दौरान करीब 350 ASD वोटर मौके पर उपस्थित मिले या गणना प्रपत्र जमा हुए। अभी भी जिले से 6 लाख 47 हजार 407 एएसडी वोटरों का नाम कटना तय है। जिले की मतदाता सूची में कुल करीब 36 लाख वोटरों के नाम दर्ज हैं। 90 प्रतिशत से अधिक मैपिंग पूरी उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम (वित्त एवं राजस्व) विनीत सिंह के अनुसार चिल्लूपार, खजनी और बांसगांव में सबसे अधिक मतदाता हटाए जाएंगे। 90 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं की मैपिंग भी पूरी हो चुकी है। गुरुवार तक सिर्फ 9.60 प्रतिशत ही ऐसे मतदाता बचे, जिनकी मैपिंग वर्ष 2003 की मतदाता सूची से नहीं हो सकी। 73 प्रतिशत मतदाताओं के नाम 2003 की मतदाता सूची में मिल गए हैं जबकि बाकी करीब 17.60 प्रतिशत वोटर एएसडी वोटर की श्रेणी में हैं। डिटेल भी सुधार रहे
उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए अतिरिक्त समय में काफी लोगों ने पूर्व में गणना प्रपत्र में दी गई गलत जानकारी को भी बीएलओ की मदद से सुधारा है। मतदाता सूची सटीक और पारदर्शी बने इसलिए निर्वाचन आयोग ने इस बार बीएलओ को ‘एडिट’ की भी सुविधा उपलब्ध कराई है। गणना प्रपत्र की फीडिंग के बाद भी बीएलओ संबंधित जानकारी को दुरुस्त कर सकता है। ASD वोटरों में मामूली बदलाव जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि SIR अभियान का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। ASD वोटरों का फिर से सत्यापन कराया गया है, जिसमें मामूली बूथों पर कुछ वोटर मौजूद मिले तो कुछ ने अपना गणना प्रपत्र जमा किया। इनकी संख्या 400 से भी कम है। राजनीतिक दलों की ओर से तैनात बीएलए को भी ASD वोटरों की सूची उपलब्ध कराई गई है। उनसे मिली सूचनाओं के आधार पर भी सत्यापन कराया गया है। जानिए किस विधानसभा क्षेत्र में कितनी मैपिंग बाकी विधानसभा क्षेत्र – शेष मैपिंग प्रतिशत कैंपियरगंज – 11.7
पिपराइच – 13
शहर – 7.4
ग्रामीण – 10.6
सहजनवां – 9.7
खजनी – 6.6
चौरीचौरा – 6.44
बांसगांव – 10.7
चिल्लूपार – 9.9
https://ift.tt/yLdv8tX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply