DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

सिगरा स्टेडियम में बक्सर ने झारखंड को 4-0 से हराया:यूपी हॉस्टल को बिहार ने आल इंडिया प्राइज मनी फुटबाल में 4-2 से रौंदा, आज होंगे दो मैच

वाराणसी के सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में चल रही आल इंडिया प्राइज मनी फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो मैच हुए। पहले मैच में बक्सर (बिहार) की टीम ने झारखंड को 4-0 और दूसरे मैच में यूपी संयुक्त छात्रावास की टीम को बिहार इलेवन ने 4-2 से हरा दिया। नॉक आउट प्रतियोगिता में अपना मैच हारकर टीमें बाहर हो गईं। आरएसओ विमला सिंह ने बताया आज का मैच – यूपी पुलिस बनाम सीआरपीएफ जालंधर और पंजाब पुलिस बनाम सीआईएसएफ दिल्ली के बीच खेला जाएगा। मैच शुरू होने से पहले पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी फुटबाल एवं सीओएस, एनसीआर प्रयागराज, रिटायर डिप्टी आरएसओ एके पांडेय और रिटायर स्पोर्ट्स ऑफिसर दिव्या शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। शुरू में ही हावी हो गयी थी बक्सर की टीम
उतार चढ़ाव से भरपूर पहले मैच में दोनों टीमों ने एक-दूसरे पर श्रेष्ठता साबित करने के क्रम में मां कामाख्या क्लब, बक्सर की टीम के सोमनाथ ने खेल के 26वें मिनट में बायें विंग से जोरदार शांत से गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। झारखंड टीम की रक्षापंक्ति अभी संभल ही नही पायी थी कि खेल के 28वें मिनट में बक्सर के सुनील कुमार ने 02 खिलाड़ियों को परास्त करते हुए शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई। बढ़त के बाद बक्सर के खिलाड़ियों ने खेल पर पूरी तरह से नियंत्रण रखते दिखाई दिए। सेकेंड हाफ रहा लेफ्ट विंगर मुंडा के नाम
काउंटर अटैक में झारखंड के खिलाड़ियों ने कुछ अच्छे मूव बनाये और बक्सर की पेनाल्टी एरिया में हलचल पैदा की लेकिन रक्षापंक्ति को परास्त करने मेे विफल रही। पहला हाफ में स्कोर 2 -0 रहा। दूसरे हाफ के 65वें मिनट में बक्सर के लेफ्ट विंगर मुंडा ने बायें पैर से बुलेट शाट द्वारा गोल कर अपनी टीम को 3-0 से आगे किया। खेल के 72वें मिनट में एक बार पुनः बक्सर के तेज-तर्रार खिलाड़ी मुंडा ने गोलकीपर से लौटी गेंद पर अपना दूसरा और टीम का चौथा विजयी गोल दागा।

बिहार ने यूपी हास्टल को हराया
दूसरे मैच में बिहार के विजय ने खेल के 15वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। गोल खाने के बाद संयुक्त छात्रावास यूपी के खिलाड़ियों ने आक्रमण में तेजी दिखाते हुए बराबरी करने का अवसर ढूढती रही। इसका फायदा भी इनको खेल के 20वें मिनट में आफताब खान का तेज शाट साइड बार से टकराकर वापस लौटी तो उसे बड़ी आसानी से जाल में उलझाते हुए अपनी टीम को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। खेल के 35वें मिनट में संयुक्त छात्रावास की टीम ने कार्नर किक अर्जित की जिस पर गोलकीपर से छूटी गेेंद पर प्रशांत सिंह ने गोल कर छात्रावास टीम को 2-1 से बढ़त दिलाई पहले हाफ यही स्कोर रहा। विजय की हैट्रिक ने दिलाई जीत
दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने अपनी-अपनी रणनीति में परिवर्तन करते हुए एक-दूसरे के गोलपोस्ट पर अटैक करना शुरू किया। खेल के 61वें मिनट में बिहार नें कार्नर किक अर्जित की, जिसपर रक्षापंक्ति से टकराकर लौटी गेंद पर बिहार के विजय ने अपना दूसरा गोल किया और टीम को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। खेल के 65वें मिनट में बिहार के मनोज ने गोलपोस्ट से टकराकर लौटी गेंद को हेड द्वारा गोल कर स्कोर 3-2 किया। वहीं खेल के 73वें मिनट में बिहार के तेज तर्रार खिलाड़ी विजय ने एक और गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी करते हुए अपनी टीम को 4-2 से शानदार जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


https://ift.tt/DU1cJ2I

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *