सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत लोकसभा, बांसगांव की फाइनल प्रतियोगिता में कुश्ती और वॉलीबॉल सरदार नगर के मजीठिया ग्राउंड में आयोजित की गई l अंतिम दिन भी खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सभी ने अपना पूरा जोर लगा कर ट्रॉफी अपने नाम करने की शानदार कोशिश की। वॉलीबाल सीनियर बालक वर्ग में रुद्रपुर, जूनियर वर्ग में चौरी चौरा और सब जूनियर में रुद्रपुर विजेता रहा। जबकि बालिका वॉलीबॉल में जूनियर वर्ग में रुद्रपुर विजेता रही। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री और बांसगांव सांसद कमलेश पासवान रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। उनके साथ चौरी चौरा के विधायक इंजीनियर सरवन निषाद, रुद्रपुर विधायक जयप्रकाश निषाद, बरहज विधायक दीपक मिश्रा,,ब्लॉक प्रमुख ब्रह्मपुर, ब्लॉक प्रमुख बड़हलगंज सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। सीनियर और जूनियर वर्ग में रुद्रपुर ने मारी बाजी
अंतिम दिन की प्रतियोगिता में वॉलीबॉल सीनियर बालक वर्ग में रुद्रपुर विजेता, जूनियर वर्ग में चौरी चौरा विजेता और सब जूनियर में रुद्रपुर विजेता रहा। बालिका वॉलीबॉल में जूनियर वर्ग में रुद्रपुर विजेता रही। कुश्ती में दिखा खिलाड़ियों का दम
कुश्ती सीनियर वर्ग 57 किलोग्राम भार वर्ग में शैलेन्द्र यादव, 61 किलोग्राम भार वर्ग में सनी भारद्वाज फर्स्ट आएं। वहीं जूनियर बालक वर्ग 57 किलोग्राम भार वर्ग में विकास, 61 किलोग्राम भार वर्ग में आकाश यादव प्रथम रहे। सब जूनियर में 45 किलोग्राम भार वर्ग में अमरनाथ और 48 किलोग्राम भार वर्ग में हिमांश प्रथम रहे। जबकि सिखा वर्मा 55 किलोग्राम भार वर्ग में बालिका जूनियर में प्रथम रही। इस प्रतियोगिता में विधान सभा चिल्लूपार,बांसगांव,चौरी चौरा, रुद्रपुर एवं बरहज के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया l प्रतियोगिता सब जूनियर,जूनियर और सीनियर बालक व बालिका वर्ग में आयोजित की जा रही थीं l विजेताओं को मेडल ,ट्रॉफी प्रमाण पत्र व ट्रैक शूट देकर सम्मानित किया गया l आयोजन में खेल विभाग व युवा कल्याण विभाग के अधिकारी और प्रशिक्षक उपस्थित रहें l
https://ift.tt/HMsAZI9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply