बगहा पुलिस जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से प्रभारी पुलिस अधीक्षक निर्मला कुमारी के नेतृत्व में बीते 24 घंटे के दौरान सघन छापेमारी और विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने एक साथ कार्रवाई करते हुए कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। गंभीर आपराधिक मामलों पर रही विशेष नजर प्रभारी एसपी निर्मला कुमारी ने बताया कि अभियान के दौरान गंभीर आपराधिक मामलों को प्राथमिकता में लिया गया। हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराधों में संलिप्त दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन मामलों में लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया था, जिसके बाद सफलता हाथ लगी। अवैध शराब कारोबार पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई बगहा पुलिस ने शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करते हुए अवैध शराब के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने अवैध शराब के साथ 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि शराब सेवन के आरोप में 2 लोगों को पकड़ा गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 19 लीटर देशी चुलाई शराब भी बरामद की है। प्रभारी एसपी ने स्पष्ट किया कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। वारंटियों की धरपकड़ में भी मिली सफलता अभियान के दौरान लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसा। विभिन्न थाना क्षेत्रों में लंबित मामलों में 3 वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही कुल 25 वारंटों का सफल निष्पादन किया गया। पुलिस का कहना है कि वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। वाहन जांच अभियान में 503 वाहनों की हुई जांच कानून-व्यवस्था के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान भी चलाया। इस दौरान जिले के विभिन्न स्थानों पर कुल 503 वाहनों की जांच की गई। जांच के क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 1 लाख 21 हजार रुपये की शमन राशि वसूली वाहन जांच अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित वाहन चालकों से कुल 1 लाख 21 हजार रुपये की शमन राशि वसूल की गई। पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों को हेलमेट, सीट बेल्ट, कागजात और ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर जागरूक भी किया। असामाजिक तत्वों में मचा हड़कंप पुलिस की इस सघन और एक साथ की गई कार्रवाई से जिले में असामाजिक तत्वों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। लगातार हो रही गिरफ्तारी और छापेमारी से अपराधियों में पुलिस का भय स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। पुलिस प्रशासन का मानना है कि इस तरह के अभियान से जिले में शांति व्यवस्था मजबूत होगी। अभियान आगे भी रहेगा जारी प्रभारी एसपी निर्मला कुमारी ने बताया कि अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह के विशेष अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे। पुलिस हर थाना क्षेत्र में सक्रिय निगरानी रख रही है और किसी भी आपराधिक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। जनता से सहयोग की अपील अंत में प्रभारी एसपी ने आम जनता से अपील की कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि, अवैध शराब कारोबार या अपराध से जुड़ी जानकारी तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
https://ift.tt/9BAHhaF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply