DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

‘जल्द ही अंकिता भंडारी के परिवार से मिलूंगी’:उर्मिला सनावर बोलीं- उत्तराखंड सरकार ने मुझे मैसेज भेजा, भट्ट की वजह से विवाद हुआ

उत्तराखंड के पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला राठौर ने दैनिक भास्कर एप से की गई बातचीत में कई बड़े दावे और खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही गुप्त तरीके से अंकिता भंडारी के माता-पिता से मिलेंगी और जरूरत पड़ने पर कोर्ट में भी उनके साथ खड़ी होंगी। इसके साथ ही उर्मिला ने बताया कि जिस ऑडियो के आधार पर उन्होंने भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम का नाम लिया। वो ऑडियो सोशल मीडिया पर डालने से कई पहले वो दुष्यंत को भेज चुकीं थीं। यानि की इस ऑडियो के बारे में दुष्यंत पहले से ही जानते थे। इसके अलावा बातचीत के दौरान उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को पति पत्नी के बीच उपजे विवाद का कारण बताया। सबसे बड़ा दावा करते हुए उन्होंने कहा- मुझे सरकार की तरफ से भी मैसेज आया है, मुझसे कहा गया है कि मैं एक वीडियो बनाकर अपनी टर्म एंड कंडीशन बता दूं कि आखिर मैं सरकार से क्या चाहती हूं। अब सवाल जवाब में पढ़िए उर्मिला सनावर से पूरी बातचीत रिपोर्टर: अंकिता मर्डर केस को तीन साल हो गए हैं, लेकिन अब इसपर खुलासे क्यों, जब आपको पहले से ही पता था तो पहले क्यों नहीं बताया ये सबकुछ? उर्मिला: मैं 10 साल से मुंबई में रह रही हूं और 4 साल पहले ही मेरी शादी सुरेश राठौर के साथ हुई, लेकिन अंकिता भंडारी हत्याकांड के बारे में मुझे ये नई चीजें इस करवाचौथ पर ही पता चलीं। मेरी अपने पति सुरेश राठौर के बीच किसी बात पर विवाद हुआ था। इसी बीच भाजपा राष्ट्रीय प्रभारी दुष्यंत गौतम के बारे में बात होने लगी। तब राठौर ने अंकिता भंडारी हत्याकांड का जिक्र किया और उन्होंने कहा की “तुझे पता है कि वो गट्टू तेरा भाई”।​​ रिपोर्टर​​​​​: आप जिस ऑडियो की बात कर रही हैं वो अगर सही है तो क्या आप परिवार के साथ कोर्ट में उसे रखेंगी और परिवार को न्याय दिलाने में मदद करेंगी? उर्मिला: इस समय तो मैं काफी व्यस्त हूं, लेकिन हां सबसे पहली बात ऑडियो की मैंने फोरेंसिक जांच भी करवा ली है। रिपोर्ट एकदम सही आई है। बाकी रही बात परिवार के साथ खड़े होने की तो, देखिए मेरे आगे पीछे है ही कौन? जरूरत पड़ी तो मैं परिवार के साथ कोर्ट में खड़ी मिलूंगी। मुझे समय मिलेगा तो मैं गुप्त तरीके से परिवार से भी मिलूंगी। रिपोर्टर: ऑडियो वायरल करने के बाद आपसे किसी ने संपर्क करने की कोशिश की? या कोई धमकी वगैरह मिली? उर्मिला: जब सबसे पहले लाइव आकर मैंने पहली बार गट्टू का जिक्र किया था तो उसके बाद सुरेश ने किसी के माध्यम से मुझे वीडियो कॉल किया था, जो करीब 1 घंटे की थी। उसमें सुरेश ने कहा था कि वो आज भी मुझे चाहते हैं, जो हो गया सो हो गया, अब सब कुछ खत्म कर दूं, लेकिन मैं रुकी नहीं। मैं इस बार उनकी बातों में नहीं आई। रिपोर्टर: क्या लगता है आपको कि उन्होंने आपसे क्यों संपर्क किया होगा? उर्मिला: ये फोन इसलिए आया होगा, क्योंकि दुष्यंत गौतम और सुरेश राठौर दोनों एक हो गए होंगे। इनकी आपस में बात हुई होगी, लेकिन जब मैंने नाम का खुलासा कर दिया तो फिर वो समझ गए कि ये अब चुप बैठने वाली नहीं है, इसीलिए अब मुझे कांग्रेसी कह रहे हैं। रिपोर्टर: सुरेश राठौर और आपके बीच विवाद हुआ क्यों, इसकी शुरुआत कहां से हुई? उर्मिला: हमारे बीच विवाद महेंद्र भट्ट के एक प्रपोजल के कारण हुआ था। दरअसल, भट्ट ने मुझे हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने की बात कही थी। जबकि मेरा एक भी दस्तावेज उत्तराखंड का नहीं है क्योंकि, मैं तो उत्तर प्रदेश की रहने वाली हूं। लेकिन सुरेश को लगा की मैं तो मंत्री भी रह चुका हूं ऐसे में इससे ऐसा कैसे कहा जा सकता है। इसी बात को लेकर हमारे बीच विवाद शुरू हुआ था। रिपोर्टर: आप वैसे अभी हैं कहां? उर्मिला: देखिए इस वक्त मैं अंगारों पर चल रही हूं। 4 दिन पहले ही पुलिस मेरे उत्तरप्रदेश के सहारनपुर वाले घर में आई थी वो भी रात को। जिसके बाद में मैं किसी को नहीं बता रही हूं की मैं कहा हूं, और कहां शूटिंग कर रही हूं। हालांकि सरकार की तरफ से मुझे एक मैसेज जरूर मिला है। मुझसे कहा गया है कि मैं एक वीडियो बनाकर ये बता दूं कि आखिर में सरकार से चाहती क्या हूं। इसपर में कुछ लोगों से बात करके काम कर रही हूं। —————————— ये खबर भी पढ़ें… अंकिता हत्याकांड में BJP के पूर्व सांसद का नाम आया:कांग्रेस बोली- सबूत छिपा रही सरकार, दिल्ली में दिखाया सनावर का VIDEO उत्तराखंड का चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। रविवार को भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी और टीवी एक्ट्रेस उर्मिला सनावर ने फेसबुक पर लाइव आकर इस केस में भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम और यमकेश्वर ब्लॉक से पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ के शामिल होने का दावा किया है।(पढ़ें पूरी खबर)


https://ift.tt/DizueZ6

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *