DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बच्चों ने आपदा से बचने के सीखे टिप्स

सिटी रिपोर्टर| बीहट डीएवी पब्लिक स्कूल बरौनी में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरुकता एवं आपात स्थितियों से निपटने के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीआईएसएफ, एनटीपीसी बरौनी के सहायक कमांडेंट भास्कर दास एवं उनकी टीम द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को अग्नि सुरक्षा संबंधी व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान दिया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान आग लगने के कारण, उससे बचाव के उपाय, प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों का सही उपयोग, आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया तथा सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया गया। साथ ही मॉक ड्रिल के माध्यम से विद्यार्थियों और शिक्षकों को वास्तविक परिस्थितियों में सतर्कता एवं संयम बनाए रखने का अभ्यास कराया गया। विद्यालय के प्राचार्य सर्वेश्वर भुजबल ने सीआईएसएफ बरौनी के सहायक कमांडेंट अग्निशमन एवं उनके टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने कहा कि अग्नि सुरक्षा जागरुकता एक सतत प्रक्रिया है, जो सभी को आग के खतरों से बचाने और सुरक्षित प्रतिक्रिया देने के लिए शिक्षित करती है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक अभिषेक कुमार, नरेन्द्र कुमार, नम्रता सिन्हा, विद्यालय के मीडिया प्रभारी हेमन्त कुमार मिश्रा, अंबुज कुमार, प्रशांत कुमार आदि उपस्थित थे।


https://ift.tt/aONlSjh

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *