बेगूसराय| बिहार प्रदेश राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा अटल जयंती सप्ताह के निमित्त दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन वीणा बैंक्वेट हॉल बेगूसराय में 27-28 दिसंबर को आयोजित है। इस में बिहार राज्य के सभी जिलों से करीब 200 से अधिक कवि भाग लेगें। उक्त जानकारी राष्ट्रीय कवि संगम की बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष प्रभाकर कुमार राय ने दी है। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर के ही संध्या 5 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हरियाणा के हास्य कवि डॉ अशोक बत्रा, यूपी से वीररस के कवि शिव कुमार व्यास, दिल्ली के कवि संजीव मुकेश सहित अन्य शिरकत करेंगे। बैठक में जिला महामंत्री अमरेश कुमार शिशिर, संगठन महामंत्री विकास वागीश, भीम कुमार, संजीत कुमार आदि थे।
https://ift.tt/ibRw4pk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply