DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

हिमाचल जाने का बना रहे प्लान, जानिए कहां मिलेगी बर्फ:मनाली से 51 किमी दूर जाना पड़ेगा, न्यू ईयर से पहले टूरिस्टों की भीड़ उमड़ी

देशभर से बर्फ देखने की उम्मीद में टूरिस्ट हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं। प्रदेश के अधिकतर पर्यटन स्थलों पर अब तक बर्फबारी नहीं हुई। अभी केवल लाहौल-स्पीति जिले के रोहतांग पास और शिंकुला दर्रे में ही बर्फ देखी जा सकती है। शिमला, मनाली, कुफरी, नारकंडा, धर्मशाला, डलहौजी, कसौली समेत किसी भी फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर बर्फ नहीं है। एक हफ्ते में ढाई लाख से ज्यादा टूरिस्ट शिमला पहुंचे
18 से 24 दिसंबर के बीच अकेले शिमला शहर में 54 हजार से अधिक टूरिस्ट व्हीकल की एंट्री हुई। इन वाहनों से ढाई लाख से ज्यादा पर्यटक शिमला, कुफरी, नारकंडा, फागू, शिलारू, मशोबरा और नालदेहरा जैसे पर्यटन स्थलों तक पहुंचे। मनाली में भी एक हफ्ते में करीब एक लाख सैलानी
इसी बीच 9527 वॉल्वो बसें और छोटे टूरिस्ट वाहन मनाली शहर में एंटर हुए। अनुमान के मुताबिक, करीब एक लाख टूरिस्ट क्रिसमस से पहले मनाली पहुंचे। वीकेंड और न्यू ईयर के दौरान इस संख्या में और बढ़ोतरी की संभावना है। बर्फ देखने कहां और कैसे जाएं? रोहतांग पास मनाली से 51 किमी दूर
रोहतांग पास मनाली से लगभग 51 किलोमीटर दूर है। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई करीब 13,050 फीट है। यहां टैक्सी या निजी वाहन से जाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए प्रशासन की अनुमति और मौसम का साफ होना जरूरी है। अधिकतर पर्यटक सुबह मनाली से रवाना होकर शाम तक वापस लौट आते हैं। शिंकुला दर्रा मनाली से 130 किमी दूर
शिंकुला दर्रा लाहौल को जांस्कर घाटी से जोड़ता है और यहां भी बर्फ मौजूद है। यह दर्रा मनाली से करीब 130 किलोमीटर दूर और 16,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां केवल 4×4 वाहनों को ही जाने की अनुमति है, क्योंकि ब्लैक आइस के कारण फिसलन काफी बढ़ गई है। यह इलाका एडवेंचर टूरिस्ट के लिए ज्यादा उपयुक्त माना जाता है। आज ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के आसार
आज अधिक ऊंचाई वाले कुछ एक क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के आसार हैं। इसके बाद मौसम साफ रहेगा। 30 और 31 दिसंबर को ऊंचे इलाकों में फिर से हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है। बर्फ न होने के बावजूद तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री अधिक रहने से मौसम पर्यटकों के लिए सुहावना बना हुआ है। एडवांस बुकिंग कर रहे टूरिस्ट
मनाली होटल एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं होटेलियर अनूप ठाकुर ने बताया कि ज्यादातर पर्यटक ऑनलाइन एडवांस बुकिंग कर रहे हैं। न्यू ईयर के लिए 8-10 दिन पहले ही बुकिंग शुरू हो गई थी। उन्होंने कहा कि अगर बर्फ होती, तो पर्यटकों की संख्या और ज्यादा होती। न्यू ईयर पर क्या खास?
न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर शिमला, मनाली और धर्मशाला में विशेष आयोजन होंगे। शिमला और धर्मशाला में विंटर कार्निवल चल रहा है, जबकि मनाली में डीजे पार्टी अगले एक महीने चलेगी। इसी तरह, कुछ बड़े होटल व रिसॉर्ट्स में भी DJ नाइट, लाइव म्यूजिक, गाला डिनर, डाइन-एंड-डांस पार्टी का आयोजन कर रहे है। हिमाचल में जश्न के PHOTOS..


https://ift.tt/tRvWX21

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *