DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

रोहतक ब्यूटी पार्लर संचालिका मर्डर केस में खुलासा:पंजाब में पति से तलाक लिया, बॉयफ्रेंड संग लिव-इन में रहने से नाराज था भाई

हरियाणा के रोहतक में माया ब्यूटी पार्लर में घुसकर संचालिका माया (33) के मर्डर केस में उसके भाई ज्वाला प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में भाई ने चौकाने वाला खुलासा किया। उसका कहना है कि माया ने पहले पति से तलाक लिया। उसके बाद पिछले कुछ महीनों से किसी युवक के साथ रहने लगी थी। इससे बदनामी हो रही थी। माया उसी कॉलोनी में रहने लगी थी, जिसमें उसका मायका घर है। यही बदनामी अब सहन करना बस से बाहर हो गई। माया को समझाने की भी कोशिश की। लेकिन वो सुनने को तैयार नहीं थी। पानी जब सिर के ऊपर से गुजरा तो माया का मर्डर करने का मन बनाया। डीएसपी हेडक्वार्टर रवि खुंडिया ने बताया कि इस मामले में पुलिस माया के अन्य परिजनों की भूमिका की भी जांच कर रही है। माया की 10 साल पहले पंजाब के युवक के साथ शादी हुई थी। बाद में शादी टूटने की कगार पर आई तो माया रोहतक लौट आई थी। अब सिलसिलेवार पढ़ें…शादी से मर्डर तक की कहानी ब्यूटी पार्लर में घुसकर बेरहमी से गला काटा
पुलिस की थ्यूरी के मुताबिक वीरवार सुबह माया ने माता दरवाजा चौक पर स्थित अपना ब्यूटी पार्लर खोला। सुबह धुंध व ठंड की वजह से ज्यादा कस्टमर भी नहीं थे। इसी बीच ज्वाला प्रसाद चाकू लेकर पार्लर में घुसा और माया के गले पर सामने की तरफ से बेरहमी से प्रहार किया। माया छटपटाई लेकिन भाई की पकड़ से छूट नहीं पाई। पार्लर की सहयोगी लक्ष्मी ने माया को छुड़वाने की कोशिश भी की, लेकिन वह भी जख्मी हो गई। पिता की शिकायत पर हत्या का केस
डीएसपी रवि खुंडिया के मुताबिक गुरुवार सुबह 10:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला की हत्या हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि महला को पहले ही अस्पताल पहुंचा दिया गया था। माया के पिता महेंद्र की शिकायत पर हत्या करने का केस दर्ज किया गया है। गला रेतकर हत्या करने के आरोप में सगे भाई लाला की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी से अभी भी पूछताछ चल रही है। आरोपी दो बच्चों का पिता, माया के नहीं था कोई बच्चा
आरोपी ज्वाला प्रसाद दो बच्चों का पिता है, जबकि माया के पहली शादी से कोई बच्चा नहीं है। ज्वाला प्रसाद ठेकेदारी का काम करता था, जिसमें पुराने मकानों को तोड़ने के लिए लेबर उपलब्ध करवाना था। वहीं, माया ब्यूटी पार्लर में काम करके अपना गुजारा करती थी। पुरानी सब्जी मंडी थाना के जांच अधिकारी एसआई सुशील ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। उसमें पता किया जाएगा कि हथियार कहां है। ——————– यह खबर भी पढ़ें… रोहतक में भाई ने बहन का गला काट किया मर्डर: तलाकशुदा महिला ब्यूटी पार्लर संचालिका थी, बचाव में आई सहयोगी युवती भी गंभीर घायल, आरोपी गिरफ्तार हरियाणा के रोहतक में दिनदहाड़े ब्यूटी पार्लर संचालिका की उसी के सगे भाई ने गला रेत कर हत्या कर दी। दोनों भाई-बहन के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद तैश में आकर आरोपी भाई ने गला काट कर उसकी हत्या कर दी। (पूरी खबर पढ़ें)


https://ift.tt/S8ncrlm

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *