शहर स्थित सदर अस्पताल से दवाओं की अवैध रूप से निकासी और उनकी बर्बादी का गंभीर मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। बुधवार देर रात अस्पताल परिसर से बाहर निकाली गई सरकारी दवाओं (आई ड्रॉप) को खुलेआम जलाया जा रहा था। चौंकाने वाली बात यह है कि जिन दवाओं को नष्ट किया गया, उनकी वैधता दिसंबर 2025 तक है। यानी ये दवाएं पूरी तरह उपयोग योग्य थीं और मरीजों के इलाज में इस्तेमाल की जा सकती थीं। सदर अस्पताल के पूरब ठंड से बचने के लिए कुछ लोग जलती हुई दवाओं से आग ताप रहे थे। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने जब दवाओं के पैकेट और शीशियां देखीं, तो उन्हें शक हुआ और मामले की सूचना अस्पताल प्रशासन व पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन की ओर से उपाधीक्षक कार्यालय के किरानी राजेश कुमार झा समेत अन्य कर्मी मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा जलाई जा रही दवाओं को जब्त कर अस्पताल परिसर में वापस ले जाया गया। इस दौरान अस्पताल कर्मियों और स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया, जिसे नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। युवक कि पहचान गुलाब नामक व्यक्ति के रूप में कि गई है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस संबंध में उपाधीक्षक डॉ. मुकेश कुमार के निर्देश पर दवा इंचार्ज गोविंद कुमार के लिखित आवेदन पर नगर थाना में चोरी का मामला दर्ज किया गया है। जिसमें उक्त व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है। सबसे बड़ा और अहम सवाल यह है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में दवाएं अस्पताल परिसर से बाहर कैसे निकाली गईं। अस्पताल सीसीटीवी कैमरों से लैस है, 14 से ज्यादा सुरक्षा गार्डों की तैनाती रहती है और टीओपी पुलिस भी परिसर में मौजूद रहती है। इसके बावजूद दवाओं का बाहर जाना यह संकेत देता है कि कहीं न कहीं अंदरूनी मिलीभगत हो सकती है। बिना किसी कर्मचारी या जिम्मेदार व्यक्ति की भूमिका के दवाओं का बाहर निकालना संभव नहीं हो पाता। कुछ दवाएं स्टोर के बाहर रखी हुई हुई थी, जहाँ से गुलाब नामक व्यक्ति ने चुरा लिया और आग ताप रहा था। उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। साथ ही चोरी कर दवाइयों को जलाने जैसे गैरकानूनी कार्य के लिए आरोपित गुलाब के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एक आवेदन नगर थाना पुलिस को दिया गया है। -डॉ. मुकेश कुमार, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल
https://ift.tt/wICXNHR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply