सिटी रिपोर्टर| गोपालगंज जिले में लगातार पड़ रही अत्यधिक ठंड और शीतलहर के कारण स्वास्थ्य समस्याएं तेजी से बढ़ने लगी हैं। खासकर हाइपरटेंशन, सांस की बीमारी और हृदय रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। सदर अस्पताल में प्रतिदिन 15 से 20 मरीज केवल हाइपरटेंशन और सांस से जुड़ी गंभीर समस्याओं का इलाज कराने पहुंच रहे हैं। यही स्थिति जिले के विभिन्न प्रखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और निजी अस्पतालों में भी बनी हुई है। प्रखंड स्तर के अस्पतालों में जब मरीजों की स्थिति गंभीर पाई जा रही है, तो उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल रेफर किया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार समय पर रेफर किए जाने से कई मरीजों की जान बचाई जा सकी है। ठंड जनित बीमारियों में निमोनिया और एलर्जी के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। विशेष रूप से पांच वर्ष तक के बच्चों में निमोनिया की शिकायत बढ़ी है, जिससे अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है। उम्र के अनुसार बढ़ रहा मर्ज मेडिकल अफसर डॉ. निशांत कुमार ने बताया कि ठंड का असर अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों पर अलग तरीके से पड़ रहा है। 55 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर और सांस से जुड़ी बीमारियों का खतरा अधिक बढ़ गया है। वहीं 18 से 50 वर्ष की उम्र के लोगों में सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और एलर्जी जैसी समस्याएं तेजी से फैल रही हैं।उन्होंने यह भी बताया कि ठंड से बचाव के लिए कई बुजुर्ग घरों में लगातार हीटर और बॉयलर का इस्तेमाल कर रहे हैं। लंबे समय तक इन उपकरणों के उपयोग से कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है, जिससे सांस की परेशानी और अधिक बढ़ सकती है। वर्तमान में अस्पतालों में आने वाले कुल मरीजों में लगभग 50 प्रतिशत मरीज ठंड से संबंधित बीमारियों से पीड़ित हैं। विशेषज्ञ ने बताई बीमारी की वजह शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बैद्यनाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि ठंड के मौसम में हृदय रोग का खतरा सामान्य दिनों की तुलना में कहीं अधिक बढ़ जाता है। अधिक सर्दी पड़ने पर खून गाढ़ा हो जाता है और रक्त वाहिकाएं सिकुड़ने लगती हैं। इससे रक्तचाप बढ़ने की संभावना रहती है। शरीर को रक्त का संचार बनाए रखने के लिए हृदय को अधिक दबाव के साथ काम करना पड़ता है, जिसका सीधा असर हार्ट पर पड़ता है। यही कारण है कि सर्दियों में हार्ट अटैक की घटनाएं बढ़ जाती हैं।
https://ift.tt/vsEwO4N
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply