देवास जिले के सतवास में बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान सरकारी अमले के सामने ही संतोष व्यास और उनकी पत्नी जयश्री ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां जयश्री की हालत क्रिटिकल बताई जा रही है। घटना से नाराज परिजन ने स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर थाने के पास चौराहे पर जाम लगा दिया। इस दौरान दोनों तरफ करीब 3 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर एडीएम संजीव जैन, एडिशनल एसपी सौम्या जैन, एसडीओपी आदित्य तिवारी पहुंचे। स्थिति संभालने के लिए सतवास, कांटाफोड़, कन्नौद, नेमावर, हरणगांव और खातेगांव मिलाकर 6 थानों का पुलिस बल बुलाया गया। अधिकारियों ने परिजन को बताया कि मामले में तहसीलदार अरविंद दिवाकर और नगर परिषद सीएमओ चुन्नीलाल जूनवाल को सस्पेंड कर दिया गया है। दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई है, इसमें एक एसडीएम और एक तहसीलदार रहेंगे। यह कमेटी 7 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी। अधिकारियों ने जांच में दोषी साबित होने पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर करीब 6 घंटे बाद रात 9 बजे जाम खुल सका। मकान निर्माण में अतिक्रमण की शिकायत मिली थी
सतवास में बस स्टैंड पर स्टेशनरी और फोटोकॉपी की दुकान चलाने वाले संतोष व्यास वार्ड नंबर 5 में मकान बनवा रहे हैं। प्रशासन को इसमें अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। इस पर बुधवार दोपहर को तहसीलदार अरविंद दिवाकर जेसीबी मशीन के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए मौके पर पहुंचे। कार्रवाई के दौरान संतोष व्यास और उनकी पत्नी जयश्री व्यास की तहसीलदार से बहस हो गई। दंपती ने तहसीलदार के सामने ही अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। पहले MY, फिर बॉम्बे…इसके बाद चोइथराम अस्पताल में भर्ती कराया
व्यास दंपती को पहले सतवास में प्राथमिक उपचार दिया गया। फिर गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इंदौर रेफर कर दिया गया। यहां MY अस्पताल में भर्ती कराया गया। जयश्री की हालत क्रिटिकल होने की वजह से उसे कैजुअल्टी से ही बॉम्बे हॉस्पिटल रेफर किया गया। एक घंटे बाद संतोष को भी बॉम्बे हॉस्पिटल भेज दिया गया। बॉम्बे हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर राहुल पराशर ने बताया कि दंपती को रात 9 बजे चोइथराम हॉस्पिटल में रेफर कर एडमिट किया गया है। चोइथराम हॉस्पिटल की ओर से बताया गया है कि जयश्री की हालत काफी गंभीर है। डॉक्टरों की टीम दंपती के इलाज में जुटी है। नजदीकी लोगों के मुताबिक, जयश्री करीब 50 प्रतिशत झुलसी हुई है। परिजन बोले- पड़ोसी ने जान से मारने की धमकी दी
संतोष के भाई धर्मेंद्र व्यास ने कहा- पड़ोस में ही रहने वाला नारायण सोनी सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहा था। पूर्व तहसीलदार ने उसका अतिक्रमण हटाकर कार्रवाई की थी। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसी को लेकर सोनी परिवार हमसे रंजिश रखता है। उधर, संतोष की भाभी सरस्वती व्यास का आरोप है कि जब परिवार के सभी लोग थाने गए थे, घर पर सिर्फ महिलाएं थीं। इसी दौरान पड़ोसी नारायण सोनी ने दो फायर किए। जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं, नारायण सोनी की बहन उमा सोनी भी थाने पहुंची। 12 बोर की बंदूक जमा कराई। कहा- मेरे भाई ने अपने बचाव में हवाई फायर किए थे। JCB मालिक पहुंचे थाने, कहा- तहसीलदार ने झूठ बोला
नगर परिषद का अमला जिन जेसीबी को लेकर व्यास परिवार का अतिक्रमण तोड़ने गया था, उनके मालिक हनीफ खां और नूर खां भी सतवास थाने पहुंचे। उन्होंने वहां लिखित आवेदन दिया। कहा कि तहसीलदार अरविंद दिवाकर ने झूठ बोलकर गाड़ियां बुलवाई थीं। हमारी जेसीबी हमें वापस दिलवाई जाएं। उन्होंने तहसीलदार से बातचीत का ऑडियो भी थाने में दिया। तस्वीरों में देखें पूरा घटनाक्रम… दंपती के आत्मदाह की कोशिश और परिजन के प्रदर्शन के मिनट टु मिनट अपडेट्स के लिए नीचे दिए लाइव ब्लॉग से जरूर गुजर जाइए…
https://ift.tt/4VQYIFO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply