लखनऊ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रवाना होते ही शहर वासियों की हरकत ने सबको शर्मसार कर दिया। पीएम मोदी गुरुवार को राष्ट्रीय प्रेरणाय स्थल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। कार्यक्रम के मद्देनजर नजर प्रेरणा स्थल को भव्य रूप से सजाया गया था इसी के साथ ही उसके आसपास LDA और नगर निगम के द्वारा छोटे-छोटे गमले लगाए गए थे कार्यक्रम खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में लोग गमला चुराते हुए नजर आए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। ‘गमला चोरी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल’ प्रेरणाय स्थल के पास बने ग्रीन कॉरिडोर , वसंत कुंज वाली सड़क पर आसपास के माहौल को खूबसूरत और भव्य बनाने के लिए हैंगिंग वॉल बनाकर उसमें विभिन्न प्रकार के फूल और पौधों से सजे छोटे-छोटे गमले लटकाए गए थे। मगर कार्यक्रम खत्म होने के बाद शाम होते ही उस रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने गमले को चुराना शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में लोग गमले अपने दो पहिया और चार पहिया वाहन पर रखते हुए नजर आए। गमला चोरी की वीडियो चलते हुए राहगीरों ने बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ‘गमला चोरी शर्मसार करने वाली’ वीडियो बनाने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि इस प्रकार की हरकत लखनऊ शहर वालों को बदनाम करती है। हमारा शहर पूरे विश्व में अपनी तहजीब और संस्कृति के लिए जाना जाता है । खुलेआम चोरी करना यह हमारी तहजीब और सभ्यता नहीं है, इस प्रकार की हरकत बेहद शर्मसार करने वाली है। इससे लखनऊ वालों का सर शर्म से झुक जाएगा इन्होंने कहा कि तमाम लोगों को ध्यान देना चाहिए कि हमें अपने शहर को सुंदर और साफ बनाने में मदद करनी चाहिए ना की चोरी।
https://ift.tt/sQv7oUa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply