मुरादाबाद में गुरुवार रात एक युवक ने ट्रेन के से कटकर आत्महत्या का प्रयास किया। युवक मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और पटरियों पर लेट गया। जैसे ही मालगाड़ी रेलवे लाइन पर पहुंची तो लोगों की नजर उस पर पड़ी। पब्लिक ने चिल्लाकर युवक से उठने को कहा, लेकिन वह पटरियों के बीच में ही लेटा रहा। देखते ही देखते मालगाड़ी रेलवे लाइन पर चलने लगी। युवक ट्रेन के नीचे आ गया। यह देख लोग चीखने लगे। मालगाड़ी के कुछ डिब्बे गुजर भी गए लेकिन युवक पटियों के बीच में ही लेटा रहा। पब्लिक को लगा कि मालगाड़ी युवक के सिर के ऊपर से गुजर गई है, इसलिए वह हिलढुल नहीं रहा है। तभी पास में खड़े RPF के जवान हरकत में आए और तुरंत मालगाड़ी को रुकवाया। तब तक मालगाड़ी ने स्पीड नहीं पकड़ी थी।
आरपीएफ जवानों ने युवक को ट्रेन के नीचे से निकाला तो वह जीवित था। तुरंत उसे अस्पताल भेज दिया गया।
https://ift.tt/Ey1xqwZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply