समाजवादी पार्टी के लोहिया भवन, गुलाब बाड़ी स्थित ज़िला कार्यालय पर महान योद्धा, सामाजिक न्याय और स्वाभिमान के प्रतीक महाराजा बिजली पासी की जयंती श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने की।
इस अवसर पर पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सहादतगंज स्थित महाराजा बिजली पासी के ऐतिहासिक किले पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके संघर्षों को याद किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि “महाराजा बिजली पासी सामाजिक न्याय, स्वाभिमान और अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष के प्रतीक थे। उन्होंने शोषित-वंचित समाज को सम्मान के साथ जीने की राह दिखाई। समाजवादी पार्टी उनके विचारों को आगे बढ़ाने और सामाजिक बराबरी की लड़ाई को मजबूती देने के लिए संकल्पित है।” उन्होंने आगे कहा कि आज ज़रूरत है कि युवाओं को महाराजा बिजली पासी के त्याग, साहस और बलिदान से प्रेरणा लेकर अन्याय के खिलाफ आवाज़ बुलंद करनी चाहिए।पारसनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदैव महापुरुषों के सम्मान और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करती रही है और आगे भी करती रहेगी। सपा के निवर्तमान प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम में महिला सभा की जिला अध्यक्ष सरोज यादव, जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव, ओरौनी प्रसाद पासवान, दान बहादुर सिंह,विद्या भूषण पासी,अश्विनी यादव,पवन यादव बिट्टू,सीताराम यादव जगराम यादव,श्रीश्याम यादव उर्फ गुल्लू ,सुनील चौधरी,संजय चौधरी,सुभाष पासी,शैलेंद्र यादव,वासुदेव पासवान सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। सभी ने महाराजा बिजली पासी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
https://ift.tt/n2MNjSG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply