रायबरेली में गुरुवार शाम एक अनियंत्रित ट्रक ने भारी तबाही मचा दी। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। हादसे में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रक की टक्कर से सड़क किनारे खड़े कई दो-पहिया और चार-पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। जिसमें एक वैन, 3 ऑटो, बोलेरो और पल्सर बाइक शामिल है। घायल लोगों में गंभीर घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना डीह थाना क्षेत्र के भरतगंज बाजार के पास हुई। अब पढ़िए पूरा मामला…. जानकारी के अनुसार, डीह से रायबरेली की ओर जा रहा ट्रक शाम करीब 6 बजे भारतगंज बाजार के पास अचानक अनियंत्रित हो गया। ट्रक ने सबसे पहले साइकिल सवार मूंगफली विक्रेता बाबूलाल गुप्ता (54) को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ट्रक चालक ने वाहन नहीं रोका और आगे बढ़ते हुए कई लोगों और वाहनों को टक्कर मार दी। इस दौरान एक बाइक, एक वैन, एक बोलेरो और एक बस भी ट्रक की चपेट में आ गईं। हादसे में कुल सात लोग घायल हो गए। जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से रायबरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक पर पथराव भी किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। सीओ यादवेंद्र बहादुर पाल ने बताया कि ट्रक चालक संदीप यादव लापरवाही से वाहन चला रहा था। उसी दौरान साइकिल सवार को टक्कर लगी। जिससे उसकी मौत हो गई। मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं जिला अस्पताल पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया है। घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि ट्रक चालक ने वाहन पर नियंत्रण कैसे खोया, यह जांच का विषय है। कुछ लोगों ने आशंका जताई कि चालक नशे की हालत में हो सकता है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
https://ift.tt/y6dkp2U
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply