सीतापुर के बिसवां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में लकड़ी चम्मच फैक्ट्री में मशीन के पट्टे में फंसकर आठ वर्षीय बालिका की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार देर शाम की है। बच्ची को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बुढ़नापुर निवासी नईम की आठ वर्षीय पुत्री साइदा गांव में संचालित लकड़ी चम्मच फैक्ट्री में किसी तरह पहुंच गई। वहां वह मशीन के पट्टे की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों को सूचना मिलने पर वे आनन-फानन में बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला मुख्यालय के चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया, लेकिन बच्ची ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के पैनल ने उसे मृत घोषित किया। मृतका की मां सलीमुन के अनुसार, उनके घर के ठीक पीछे यह चम्मच फैक्ट्री है, जिसके मालिक बबलू और मुन्ना हैं। सलीमुन ने बताया कि उनकी बेटी फैक्ट्री में पहुंच गई और मशीन के पट्टे की चपेट में आ गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा मौके की जांच की गई है। तहरीर मिलने पर सभी पहलुओं की जांच-पड़ताल कर आगे की उचित कार्यवाही की जाएगी। ग्रामीणों ने फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जब फैक्ट्री चल रही थी, तब बच्ची अंदर कैसे पहुंची और गेट पर कोई कर्मचारी क्यों नहीं था। ग्रामीणों ने इसे फैक्ट्री संचालक की लापरवाही बताया है।
https://ift.tt/Na4ljwC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply