बरेली में क्रिसमस का उल्लास पूरे शबाब पर नजर आया। सेंट अल्फोंसस कैथेड्रल चर्च, क्राइस्ट मैथोडिस्ट चर्च समेत शहर के सभी चर्चों में देर रात तक रौनक बनी रही। हजारों की संख्या में लोग परिवार के साथ चर्च पहुंचे, प्रभु यीशु की प्रार्थना में शामिल हुए और एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। सेंट अल्फोंसस कैथेड्रल चर्च बनी आकर्षण का केंद्र
कैंट थाना क्षेत्र में स्थित बरेली की प्रसिद्ध सेंट अल्फोंसस कैथेड्रल चर्च इस बार खास आकर्षण का केंद्र रही। नमस्ते के आकार में बनी इस चर्च को रंग-बिरंगी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया था। शाम होते ही रोशनी से नहाया चर्च दूर से ही लोगों को अपनी ओर खींचता दिखा। यहां ईसाई समुदाय के साथ-साथ सभी धर्मों के लोग परिवार और बच्चों के साथ पहुंचे। प्रार्थना, झांकियां और कैरोल से भक्तिमय माहौल
क्रिसमस रात को चर्चों में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं। प्रभु यीशु के जन्म की कथा पर आधारित झांकियां सजाई गईं। कैरोल सिंगिंग के दौरान “जिंगल बेल्स” और “साइलेंट नाइट” जैसे गीतों की गूंज से पूरा परिसर गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने मोमबत्तियां जलाकर शांति, प्रेम और भाईचारे की कामना की। सजावट में दिखी सेंट अल्फोंसस की भव्यता
सेंट अल्फोंसस कैथेड्रल चर्च की ऊंची दीवारें, रंगीन कांच की खिड़कियां और गॉथिक शैली की बनावट पर टंगी झिलमिलाती लाइटें अलग ही छटा बिखेर रही थीं। चर्च परिसर में सजाया गया क्रिसमस ट्री आकर्षण का केंद्र रहा। मैथोडिस्ट, सेंट स्टीफन और अन्य चर्चों में भी फूलों और रोशनी की भव्य सजावट देखने को मिली। बच्चों के लिए खास इंतजाम
चर्च परिसरों में बच्चों के लिए झूले और खेल लगाए गए। सांता क्लॉज की वेशभूषा में युवाओं ने बच्चों को चॉकलेट और उपहार बांटे। सेंट स्टीफन चर्च के आसपास छोटे स्टॉल लगे, जहां क्रिसमस स्टार, कैप और गिफ्ट आइटम बिकते नजर आए। खाने-पीने की खुशबू ने खींचा ध्यान
चर्चों के बाहर प्लम केक और हॉट चॉकलेट जैसे क्रिसमस स्पेशल आइटम की खुशबू लोगों को अपनी ओर खींचती रही। प्रार्थना के बाद लोग परिवार और दोस्तों के साथ इन व्यंजनों का आनंद लेते दिखे। प्रदर्शन के बीच भी जारी रहा उत्सव
सेंट अल्फोंसस कैथेड्रल चर्च हाल के घटनाक्रम के चलते चर्चा में रहा। एक दिन पहले चर्च पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था। वहीं आज भी फादर पर कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली के सामने प्रदर्शन हुआ। इसके बावजूद क्रिसमस के मौके पर चर्चों में प्रार्थना और उत्सव शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहा। सभी धर्मों के लोग पहुंचे दिया भाईचारे का संदेश
क्रिसमस का यह पर्व बरेली में सिर्फ धार्मिक आयोजन तक सीमित नहीं रहा। अलग-अलग समुदाय के लोग चर्चों में पहुंचे और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। रोशनी, प्रार्थना और खुशियों के बीच बरेली ने एक बार फिर भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया।
https://ift.tt/NvSyKs2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply