‘मैं मोदी-योगी को मानता हूं इसलिए बेटी की शादी टूट रही है। एक बार नहीं, 3-3 बार शादी तुड़वा दी गई। मेरे समाज के लोग दुत्कारते हैं। वे कहते हैं कि ये मुसलमान होकर हिंदू हो गया। गाय का गोबर खाता है। गाय का मूत्र पीता है।’ यह कहते हुए तौकीर अहमद भावुक हो जाते हैं। उनकी आंखों में आंसू आ गए। तौकीर लखनऊ में गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी को देखने लखनऊ पहुंचे थे। प्रधानमंत्री ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया और तौकीर ने उनकी बड़ाई में एक पोस्टर लेकर पहुंचे। पोस्टर लेकर पहुंचे सभा में तौकीर अहमद जनसभा में एक पोस्टर लेकर पहुंचे थे। पोस्टर पर पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत कई भाजपा नेताओं की तस्वीरें थीं। पोस्टर पर लिखा था- जली को आग, बुझी को राख कहते हैं;
जो सनातन धर्म की रक्षा करें,
उन्हें योगी आदित्यनाथ कहते हैं।
सिंहासन पर बैठा है शेर, भगवे के भेष में;
कोई पत्थर उठाकर तो देखे उत्तर प्रदेश में। ‘पहले दंगे होते थे, अब हालात बदले’ तौकीर अहमद ने बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आस्था हैं। इसलिए उन्हें देखना मिर्जापुर से लखनऊ आए हैं। उन्होंने बताया कि वह मोदी और योगी सरकार के कामकाज से प्रभावित हैं। उनका कहना है कि पहले की सरकारों में पत्थर चलाते थे। दंगे होते थे। जबसे योगी की सरकार आई है तब से ऐसा कुछ नहीं हो रहा है, जो पत्थर चला रहा है, योगीजी उसको तबाह कर दे रहे हैं। इसीलिए मैं सबसे कहता हूं कि सिंहासन पर बैठा शेर है भगवे के भेष में। लोग बोलते हैं- ये हिंदू हो गया है तौकीर अहमद ने बताया कि सनातन धर्म के प्रति सम्मान के कारण लोग बोलते है में हिंदू हो गया हूं, जबकि में अपने धर्म को भी मानता हूं। लोग बोलते हैं कि गाय का मूत्र पीने वाला आ गया। तरह-तरह की यातनाएं सहनी पड़ती हैं। उन्होंने बताया कि वह सीएम योगी और पीएम मोदी और सनातन धर्म के प्रति इसलिए समर्पित हैं क्योंकि वह लोग सबके लिए सोचते हैं। तौकीर का आरोप है कि सनातन धर्म के प्रति आस्था रखने की वजह से उन्हें गांव और समाज में ताने सुनने पड़ते हैं। कुछ लोग उन्हें अपमानित करते हैं और इसी कारण परिवार को सामाजिक दबाव झेलना पड़ा। उन्होंने बताया कि बेटी के रिश्ते इसलिए टूटे क्योंकि लोग उन्हें मंदिर जाने वाला और पूजा-पाठ करने वाला बताते हैं। ———————— ये खबर भी पढ़िए… मोदी बोले- हमने 370 की दीवार गिराई : आजादी के बाद सभी उपलब्धियां एक ही परिवार के नाम होती थीं; लखनऊ में प्रेरणा स्थल का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया। यहां उन्होंने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्तियों का अनावरण करके पुष्पांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने कहा- हमारी सरकार ने आर्टिकल 370 की दीवार गिराई। पहले एक परिवार की मूर्तियां लगती थीं, आज हर विभूति को सम्मान मिल रहा है। आजादी के बाद सभी उपलब्धियां एक ही परिवार के नाम होती थीं। भाजपा ने हर किसी के योगदान को सम्मान दिया। (पूरी खबर पढ़िए)
https://ift.tt/ELG4zoO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply