पीलीभीत के बिलसंडा में दिनदहाड़े एक युवक की बेरहमी से पिटाई के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने पांच नामजद सहित दस लोगों पर केस दर्ज किया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना थाना बिलसंडा के वंडा तिराहे की है। भारतगंज निवासी मोहम्मद इरशाद पुत्र चांद मोहम्मद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इरशाद के अनुसार, एक सप्ताह पहले कस्बे के अभय पुत्र देवेंद्र कुमार से उसकी कहासुनी हुई थी, जिसका समझौता हो चुका था। शिकायत के मुताबिक, बीते बुधवार शाम करीब 6 बजे इरशाद वंडा तिराहे पर एक होटल में चाय पी रहा था। तभी अभय पुत्र देवेंद्र, गोविंद पुत्र विनय, शोभित व अंकित पुत्र प्रमोद और विनय अपने पांच अज्ञात साथियों के साथ होटल में घुस आए। उन्होंने इरशाद को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि अभय और गोविंद के हाथों में तमंचे थे। आरोपियों ने इरशाद को पीटते हुए सड़क पर घसीटा और वहां भी बेरहमी से मारा। मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद कुछ लोगों ने उसे बचाया। जाते-जाते आरोपियों ने इरशाद को धमकी दी कि अगली बार मिलने पर उसे सीधे गोली मार देंगे। पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल कराया है। सीएचसी के डॉक्टर अखिलेश कुमार ने युवक का मेडिकल कर उसे एक्स-रे के लिए जिला अस्पताल रेफर किया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पांच नामजद सहित दस लोगों पर बलवा सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सिद्धांत शर्मा ने बताया कि मारपीट करने वाले अभय, गोविंदा और मोहित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
https://ift.tt/T49njdX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply