DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

गोंडा में लड़की ट्रेन से कटी, सिर अलग हुआ:बॉयफ्रेंड 50 मीटर दूर फंदे से लटका; लड़का पहले से शादीशुदा था

गोंडा में प्रेमी और प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली। लड़की ट्रेन के आगे कूद गई। उसका सिर कटकर धड़ से अलग हो गया। वहां से 50 मीटर दूर लड़के का शव पेड़ से लटका मिला। लड़का पहले से शादीशुदा था। उसकी पत्नी गर्भवती है। जबकि लड़की के परिजन उसकी शादी प्रेमी के भाई से करना चाहते थे। सुसाइड से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दोनों अपनी जान को परिजनों से खतरा बता रहे हैं। उन्होंने कहा- हम शादी करना चाहते थे, लेकिन घर वाले राजी नहीं हुए। इसलिए जान दे रहे हैं। 21 दिसंबर को युवक-युवती भाग गए थे। लड़की के पिता ने केस दर्ज कराया था। पुलिस ने दोनों को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था। बरामदगी के 24 घंटे के अंदर ही दोनों ने जान दे दी। घटना करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव की है। अब पढ़िए पूरा मामला… बहराइच के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के गुलरिहा गांव निवासी लक्ष्मी मौर्या (20) का गोंडा के कौड़िया थाना के बखरिहा झाला गांव निवासी नीरज मौर्या (25) से अफेयर था। नीरज शादीशुदा था। मां पुष्पा देवी प्रधान हैं। लक्ष्मी के पिता लल्लन ने 21 दिसंबर को बहराइच के विशेश्वरगंज थाने में नीरज मौर्या के खिलाफ बेटी को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 दिसंबर को प्रेमी-प्रेमिका दोनों को बरामद कर कोर्ट में पेश किया। जहां उनके धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए गए। बयान के दौरान लक्ष्मी मौर्या ने नीरज मौर्या के साथ जाने की बात कही थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को नीरज मौर्या की मां के सुपुर्द कर दिया था। सुपुर्दगी के 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए थे कि दोनों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि शाम 4.30 बजे दोनों ने आत्महत्या की। लोको पायलट ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। शुरुआती जांच में सामने आया कि लड़की की शादी उसके घर वाले युवक के साथ करने को तैयार नहीं थे। विरोध और सामाजिक बदनामी से परेशान होकर प्रेमी युगल ने यह कदम उठाया। लड़की के घर वाले शादी को राजी नहीं थे
परिजनों ने बताया कि नीरज ने इंटर तक की पढ़ाई की थी। नीरज मौर्य प्रधान प्रतिनिधि के तौर पर मां के काम को देखता था। लक्ष्मी बीए फाइनल ईयर की छात्रा थी। दोनों में 5 साल से अफेयर था। गोंडा के गुलरिहा गांव के एक इंटर कॉलेज में पढ़ाई के दौरान दोनों में बातचीत शुरू हुई थी। नीरज के ननिहाल में लक्ष्मी मौर्या की बहन नंदिनी की शादी हुई थी। नीरज और लक्ष्मी का एक-दूसरे के यहां आना-जाना भी होता था। लड़की के परिजन नहीं चाहते थे कि लक्ष्मी नीरज के साथ रहे या उससे शादी करे। बहन से बयान दिलवाया, भागी नहीं घूमने गई थी
लक्ष्मी के भाई संतोष कुमार ने बताया कि वह दिव्यांग हैं और परचून की दुकान चलाते हैं। पुलिस जब नीरज और लक्ष्मी को लेकर आई तो उन्होंने बहन से कहा था कि वह पुलिस में बयान दे दे कि नीरज उसे जबरदस्ती नहीं ले गया था, बल्कि वह अपनी मर्जी से घूमने गई थी, ताकि परिवार की इज्जत बनी रहे। आगे उसकी शादी कराई जा सके। इस पर लक्ष्मी ने सहमति जताई थी। पुलिस के सामने लक्ष्मी ने यही बयान भी दिया था। नीरज के भाई से शादी को लेकर चल रही थी बातचीत
लक्ष्मी की शादी नीरज के भाई पंकज से कराने को लेकर भी बातचीत चल रही थी, लेकिन उससे पहले ही यह घटना हो गई। संतोष कुमार ने कहा कि अब उन्हें लक्ष्मी से कोई मतलब नहीं है और न ही किसी पर कोई आरोप है। उसने जो भी किया, अपनी मर्जी से किया। पुलिस की ओर से सूचना दी गई थी, लेकिन परिजनों ने मौके पर जाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि सुबह एक बार सोचेंगे, अगर मन हुआ तो जाएंगे। करनैलगंज कोतवाल नरेंद्र प्रताप राय ने बताया- दोनों ने अफेयर के चलते आत्महत्या की है। युवती ने ट्रेन से कटकर, युवक ने फंदा लगाकर जान दी है। नीरज मौर्या युवती को भगा ले गया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर दोनों को उसकी मां के सुपुर्द किया था। मामले की जांच की जा रही है। ———————————— ये खबर भी पढ़ेंः – कानपुर में 3 पुलिसवालों को रौंदकर 120Km स्पीड से भागे:कार पर नंबर प्लेट नहीं, 7.5km तक ट्रेस हुए बदमाश, फिर लापता कानपुर में गंगा बैराज पर 3 पुलिसवालों को रौंदने वाली कार को पुलिस सिर्फ 7.5Km तक ट्रेस कर सकी। कोठारी चौराहा (बिठूर) तक कार CCTV में दिखी, उसके बाद गायब हो गई। पुलिस के मुताबिक, यहां से कार सिर्फ 3 रूट पर जा सकती है। पहला- कल्याणपुर की तरफ। दूसरा- बिठूर के अंदर। तीसरा- मंधना की तरफ। इस रूट से बदमाश कन्नौज होकर झांसी या औरेया की तरफ जा सकते हैं, या लखनऊ की तरफ भी भागकर आ सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर…


https://ift.tt/3QAER2d

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *