रामपुर जिला अस्पताल के मुख्य द्वार के पास पोस्टर फाड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मौके पर मौजूद जिला अस्पताल पुलिस चौकी के इंचार्ज ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस चौकी इंचार्ज ने झगड़े की आवाज सुनकर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों के लोगों को पुलिस चौकी ले जाकर आपसी सुलह कराई और उन्हें घर भेज दिया। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि उनकी चौकी पर पुलिस बल की कमी है। उन्होंने कहा कि अस्पताल गेट और परिसर में हजारों लोगों का आवागमन रहता है, जबकि उनके पास केवल एक या दो सिपाही होते हैं। बल की कमी के कारण व्यवस्था बनाए रखने में चुनौती आती है। स्थानीय लोगों के अनुसार, विवाद एक निजी अस्पताल के युवक और दूसरे युवक के बीच हुआ था। आरोप था कि निजी अस्पताल के विज्ञापन पोस्टर फाड़ दिए गए थे, जिसके बाद यह झड़प मारपीट में बदल गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर भविष्य में झगड़ा न करने की हिदायत दी।
https://ift.tt/LdUHehN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply