बदायूं में डूडा की निलंबित सहायक परियोजना अधिकारी के घर हुई लूट के चौथे आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। 25 हजार रुपये के इनामी इस बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और लूटी गई रकम में से 16,500 रुपये बरामद किए हैं। यह घटना 20 दिसंबर, शनिवार शाम की है, जब सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की रेगलिया कॉलोनी में चार बदमाशों ने डूडा की निलंबित सहायक परियोजना अधिकारी प्रीति वर्मा (पत्नी आशीष कुमार) को गनपॉइंट पर लिया। बदमाशों ने उन्हें जबरन घर में घसीटा, बंधक बनाया और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। इसी क्रम में, पुलिस ने मंगलवार रात प्रस्तावित जेल के जंगल क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, इस दौरान एक बदमाश मौके से फरार हो गया था। फरार बदमाश की पहचान 25 हजार रुपये के इनामी डेविड उर्फ शोएब पुत्र मोहम्मद मियां निवासी इस्लामगंज, थाना अलापुर के रूप में हुई थी। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। गुरुवार को कुलचौरा-अलापुर रोड पर पुलिस और डेविड उर्फ शोएब के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें उसके पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटी गई रकम में से 16,500 रुपये, एक घड़ी, चश्मा, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। स्विगी जोमैटो में काम करता था डेविड गिरफ्तार बदमाश डेविड उर्फ शोएब ने पुलिस पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं। उसने बताया कि वह एक ऑनलाइन फूड और सामान डिलीवरी कंपनी में काम करता था और इसी सिलसिले में उसका कई बार प्रीति वर्मा के घर आना-जाना हुआ था। इसी दौरान उसने घर की गतिविधियों और परिस्थितियों को नजदीक से देखा। डेविड ने बताया कि उसका भाई एक मामले में जेल में बंद था, जहां मुलाकात के दौरान उसकी पहचान पहले से गिरफ्तार बदमाश दीपक, संतोष और जसविंदर से हो गई थी। उसने बताया कि हाल के दिनों में उसका काम ठीक से नहीं चल रहा था और उसे पैसों की जरूरत थी। इसी वजह से उसने दीपक, संतोष और जसविंदर के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। चारों ने मिलकर प्रीति वर्मा को गन पॉइंट पर बंधक बनाकर लूटपाट की और मौके से फरार हो गए थे। डेविड ने यह भी स्वीकार किया कि लूटी गई रकम का एक हिस्सा उसके पास आया था, जिसमें से कुछ रुपए वह खर्च कर चुका है, जबकि शेष रकम, घड़ी और चश्मा उसके पास ही थे, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसएसपी डॉ ब्रजेश सिंह ने बताया डूडा की निलंबित सहायक परियोजना अधिकारी प्रीति वर्मा के घर बंधक बनाकर गन पॉइंट पर हुई लूट की वारदात में शामिल चौथे पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस टीम ने कुलचौरा–अलापुर रोड के जंगल में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। बदमाश के कब्जे से लूट का सामान और कुछ नगदी बरामद की गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/PEtUIOV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply