बागपत के ढिकौली गांव की निवासी तेजस्वनी ढाका का उत्तर प्रदेश अंडर-15 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। इस उपलब्धि से गांव और परिजनों में खुशी का माहौल है। ग्रामीण लगातार तेजस्वनी के परिवार को बधाई दे रहे हैं। तेजस्वनी ढाका कुलदीप ढाका की पुत्री हैं और साहिबाबाद के डीएवी स्कूल में कक्षा 7 की छात्रा हैं। पढ़ाई के साथ-साथ तेजस्वनी की क्रिकेट में भी गहरी रुचि है। उनके परिजनों ने इस रुचि को देखते हुए पूरा सहयोग किया। उन्होंने गाजियाबाद में एक क्रिकेट एकेडमी में कोच लक्की चौहान के मार्गदर्शन में क्रिकेट का प्रशिक्षण लेना शुरू किया। कड़ी मेहनत और लगन के बाद उनका चयन उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम की अंडर-15 श्रेणी में हुआ है। परिजनों ने बताया कि तेजस्वनी कानपुर में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कैंप में हिस्सा लेंगी। यह कैंप उनके आगे के प्रशिक्षण और प्रदर्शन के लिए महत्वपूर्ण होगा। गांव के लोग तेजस्वनी के चयन से बेहद प्रसन्न हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ढिकौली गांव हमेशा फौजियों के गांव के रूप में जाना जाता रहा है, जिसने देश सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अब गांव की बेटी भी क्रिकेट के माध्यम से देश का नाम रोशन करेगी। ग्रामीण परिजनों को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
https://ift.tt/9puYEhN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply